Politics

पंजाब के बाद हरियाणा कांग्रेस में भी अंतरिम कलह शुरू

Haryana Congress की प्रदेश अध्यक्ष और दलित महिला नेता कुमारी शैलजा ने अपने पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया है। उन्होंने शनिवार के दिन सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद यह ऑफर दिया है।

पंजाब के बाद Haryana Congress में भी अंतरिम कलह शुरू

पंजाब की तरह ही हरियाणा कांग्रेस में भी आंतरिक कलह मची हुई है। पड़ोसी राज्य पंजाब में अमरिंदर राजा वारिंग को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब हरियाणा में भी कांग्रेस बदलाव की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। आशंका जताई जा रही है कि हरियाणा कांग्रेस में पंजाब से भी बड़ा बवाल होने वाला है।

सोनिया गांधी को दिया ऑफर

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अपने पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव सोनिया गांधी को दिया है। शनिवार के दिन सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने यह पेशकश दी है। शैलजा की ओर से यह बात ऐसे समय में कही गई जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार बदलाव की मांग कर रहे हैं। दरअसल भूपेंद्र हुड्डा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने खेमे के किसी व्यक्ति को देना चाहते हैं।

हुड्डा बदलाव चाहते हैं

भूपेंद्र हुड्डा पिछले काफी समय से कांग्रेस सुप्रीमो पर दबाव बनाते रहे हैं कि नेतृत्व में बदलाव होना चाहिए। कुमारी शैलजा या कांग्रेस हाईकमान की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन विवाद निपटाने को लेकर मंथन शुरू हो चुका है।

कांग्रेस के शीर्ष नेता इस बात को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं कि शैलजा दलित समुदाय से आती है और महिला नेता है। अगर उसे हटाया जाएगा तो पार्टी पर विरोधी दल दलितों की अपेक्षा का आरोप भी लगा सकते हैं। यह ऐसे वक्त में आरोप और भी पुख्ता होने का डर है जब पंजाब में सुनील जाखड़ जैसे नेता दलित लीडर चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सवाल खड़े कर रहे करते रहे थे।

कुमारी शैलजा की मजबूत पकड़

दूसरी तरफ उसके सामने यह संकट है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जाट समुदाय के नेता के तौर पर जाने जाते हैं और वह लगातार कुमारी शैलजा के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं।

उनका मानना है कि भाजपा सरकार में जाट नेतृत्व को कोई जगह नहीं दी गई है। ऐसे समय में उन्हें मौका देकर उसे जवाब दिया जा सकता है। दूसरी तरफ कुमारी शैलजा ने राज्य का अध्यक्ष रहते हुए जमीनी तौर पर काफी सक्रियता दिखाई है। वह दलित महिलाओं और दलितों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *