4pillar.news

सीबीआई की छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

अगस्त 20, 2022 | by

Manish Sisodia targets central government after CBI raid

शुक्रवार के दिन आबकारी निति को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा था। सीबीआई रेड के बाद मनीष सिसोदिया ने आज शनिवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सिसोदिया ने कहा कि इनको शराब घोटाले की चिंता नहीं है। ये सिर्फ अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान हैं।

सीबीआई रेड के बाद लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने कहा ,” जिस आबकारी नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है वह इस देश की बहुत अच्छी नीति है। अगर दिल्ली के उपराज्यपाल साहब ने 48 घंटे पहले उस नीति को हटाने की साजिश के तहत अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली को 10,000 करोड़ रुपए का फायदा होता। ”

शराब के घोटाले की चिंता नहीं

उन्होंने आगे कहा ,” अगर इनको शराब के घोटाले की चिंता होती तो यह लोग गुजरात में CBI का पूरा मुख्यालय शिफ्ट करा देते जहां हर साल 10,000 करोड़ रुपए की एक्साइज चोरी होती है… इनको परेशानी अरविंद केजरीवाल से है। पंजाब चुनाव के बाद उनको राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा है। ”

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा ,” पूरे देश के लोग इनसे (केंद्र सरकार से) दुखी हैं। जनता सरकार चुनती है और मोदी जी 24 घंटे उसे गिराने में लगे रहते हैं। जनता ने आपको देश का प्रधानमंत्री बनाया है, आप देश के लिए सोचिए। मोदी जी बस सरकारें गिराने का सपना देखते हैं। उनको कोई और सपना ही नहीं आता। ”

वीडियो देखें

अगले 2 से 3 दिन में CBI मुझे गिरफ़्तार कर लेगी और मेरे अलावा कई सारे आम आदमी के नेताओं को भी गिरफ़्तार करेगी। हम भगत सिंह की संतान हैं। हम आपकी CBI, ED से डरने वाले नहीं है, हम आपके पैसों के आगे बिकने वाले लोग नहीं है। आप हमको नहीं तोड़ पाओगे। : मनीष सिसोदिया ने कहा।

RELATED POSTS

View all

view all