Border 2 में सुनील शेट्टी की जगह उनके बेटे Ahan Shetty नजर आएँगे। हाल ही में Sunny Deol ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अहान का वेलकम किया है।
Border 2 : साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म Border को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में Sunny Deo, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका में नजर आए थे। वहीं अब 27 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल Border 2 बन रहा है। इस अब की बार इस फिल्म की स्टारकास्ट में काफी बदलाव किए गए है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की एंट्री पक्की हो चुकी है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
दरअसल हाल ही में मेकर्स ने बॉर्डर 2 का नया टीजर शेयर किया है। इस टीजर की शुरुवात में बॉर्डर मूवी से सुनील शेट्टी की कुछ तस्वीरें देखी जा सकती है। वहीं बैकग्राउंड में Ahan Shetty की दमदार आवाज सुनाई दे रही है। वे कहते है- ‘जिसे पार नहीं कर पाता कोई दुश्मन वो ना तो कोई लकीर है, न दीवार, न खाई। तो क्या है ये बॉर्डर, बस एक फौजी और उसके भाई।” सनी देओल ने भी ये टीजर शेयर करते हुए अहान का स्वागत किया है। उन्होंने लिखा, “बॉर्डर 2 के बटालियन में आपका स्वागत है फौजी अहान शेट्टी।”
वहीं इस फिल्म में काम करने के लिए अहान काफी उत्साहित है। उन्होंने लिखा, “बॉर्डर एक फिल्म से बहुत अधिक है, यह एक विरासत है एक भावना है और एक सपने के सच होने जैसा है। विडंबना यह है कि लाइफ कैसे चलती है। बॉर्डर के साथ मेरी यात्रा 29 साल पहले शुरू हुई थी जब मेरी माँ प्रेग्नेंट होने पर मेरे पापा से सेट पर मिलने जाया करती थी।”
“मैं ओपी अंकल की पौराणिक कहानियाँ सुनकर, जेपी अंकल की हाथ पकड़कर और निधि दत्ता के साथ बैठकर बड़ा हुआ हूँ। मुझे कभी एहसास ही नहीं हुआ कि वे पल सिनेमा और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति मेरे प्यार को कितना आकर देंगे। अब बॉर्डर 2 का हिस्सा बनना एक सम्मान की बात है।”
वहीं इसके बाद अहान ने इस फिल्म के निर्माताओं और स्टारकास्ट को धन्यवाद किया है और उनके साथ काम करने की उत्सुकता जाहिर की है। वहीं अपनी पोस्ट के अंत में उन्होंने अपने पिता और एक्टर सुनील शेट्टी को धन्यवाद कहा है। अहान ने लिखा, “और आपके लिए पापा, मैं जो कुछ भी हूँ वो आप की वजह से ही हूँ। मैं उस विरासत का सम्मान करने की पूरी कोशिश करूँगा, जिसको बनाने के लिए आपने इतनी मेहनत की है।”
सुनील शेट्टी अपनी फिल्म बॉर्डर के सीक्वल में अपने बेटे अहान को काम करते देख काफी गर्व महसूस कर रहे है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने लाडले पर प्यार बरसाया है। सुनील ने लिखा, “आपको बॉर्डर की दुनिया में कदम रखते हुए देखकर काफी गर्व महसूस हो रह है। जो जर्नी मैंने सालों पहले शुरू की थी वो अब पुरे चक्र में आ गई है। मुझे पता है तुम इसे फिल्म को अपना सब कुछ दे दोगे। यह फिल्म स्पष्ट कारणों से मेरे लिए और भी अधिक स्पेशल है।”
Aamir Khan Girlfriend: आमिर खान को हाल ही में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के… Read More
Indo-Pak 1971 war : तालिबान के नेता अहमद यासिर ने ट्वीट कर पाकिस्तान को 1971… Read More
Akshay Twinkle video: अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ… Read More
Little Amma: आलिया भट्ट ने एक ट्वीट करते हुए शाहरुख़ से कहा कि 25 जनवरी… Read More
Deepika Padukone Businesses: दीपिका पादुकोण को बतौर अभिनेत्री सभी जानते हैं। एक्टिंग के अलावा भी… Read More
ICC rankings: ICC की टी 20 रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या, ईशान… Read More