Akshay Twinkle video: अक्षय ने ट्विंकल के साथ शेयर किया मजेदार वीडियो

Akshay Twinkle video: अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया  है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने जो कैप्शन लिखा है वो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।

Akshay Twinkle video: अक्षय कुमार ने ट्विंकल के साथ शेयर किया मजेदार वीडियो

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के स्टार कपल्स में से एक है। दोनों की शादी को 22 साल से ज्यादा का समय हो गया। लेकिन शादी के इतने सालों के बाद अक्षय ने अपनी शादी को ‘मौत का कुआँ’ बताया है।

शेयर किया मजेदार वीडियो

दरअसल नए साल के मौके पर अक्षय अपनी वाइफ संग ‘सर्कस’ देखने गए थे। इस दौरान दोनों ने ‘मौत का कुआँ’ एक्ट देखा। जिसमें एक बाइक सवार व्यक्ति लोहे के बंद और गोलाकार पिंजरे में स्टंट करते हुए नजर आता है। इस दौरान ट्विंकल, अक्षय से पूछती है कि इस एक्ट को क्या कहते है ? इस पर अक्षय कहते है- ‘मौत का कुआँ।’ ट्विंकल एक बार फिर उनसे पूछती है तो अक्षय कैमरे की तरफ देखते हुए जवाब देते है ‘मौत का कुआँ।’

फनी कैप्शन ने खिंचा लोगों का ध्यान

इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने जो मजेदार कैप्शन लिखा है वो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘कल अपने परिवार के साथ एक पुराना और अच्छा सर्कस देखने का मौका मिला। पत्नी ने मुझसे पूछा कि इस एक्ट को क्या कहते है ? काश मैं ‘शादी’ कह पाता।’ #मौतकाकुआँ

फैंस ने किया रिएक्ट

अक्षय के इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब कमेंट कर रहे है। आरजे अनमोल ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, ‘अक्की भाई, अगर आपने शादी कह दिया होता तो मौत के कुँए में आपको पता है कौन होता।’  अक्षय के एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘सर आपका सेंस ऑफ़ ह्यूमर कमाल का है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *