Dhruv Rathee: मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने हाल ही में सिख गुरुओं पर एक AI Video बनाई थी, जिसके बाद बवाल मच गया। वहीं अब ध्रुव ने ये वीडियो डिलीट कर…
Dhruv Rathee सिख गुरुओं पर AI Video बनाकर बुरे फंसे
मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) अपनी एक लेटेस्ट वीडियो की वजह से विवादों में घिर गए है। दरअसल हाल ही में ध्रुव ने ‘द राइज ऑफ सिख’ के नाम से यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में उन्होंने AI की मदद से सिख गुरुओं, शहीद योद्धाओं और उनके परिवार को दिखाया था। वहीं इस वीडियो के रिलीज होते ही सिख समुदाय में आक्रोश फैल गया और देशभर में राठी के इस वीडियो की कड़ी निंदा की जा रही है।
ध्रुव राठी के लेटेस्ट वीडियो की सिख समुदाय ने की निंदा
सिख समुदाय के लोग ध्रुव राठी के इस वीडियो को सिख धर्मगुओं का अपमान बता रहे है। वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राठी के इस वीडियो की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा, “मैं ध्रुव राठी के हालिया वीडियो ‘सिख योद्धा जिसने मुगलों को भयभीत कर दिया’ की कड़ी निंदा करता हूँ। यह वीडियो न के केवल तत्थ्यात्मक रूप से गलत है बल्कि सिख इतिहास और भावनाओं का घोर अपमान भी है। साहस और दिव्यता के प्रतीक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को एक रोते हुए बच्चे के रूप में दिखाना सिख धर्म की मूल भावना का अपमान है, जो निडरता, लचीलापन और चढ़दी कला का अपमान है।”
मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे लिखा “DSGMC (दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी) ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले उनके यूट्यूब अकॉउंट की समीक्षा करने को कहा है। दिल्ली पुलिस को धार्मिक भावनाओं को आहात करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापर्ण कृत्यों के लिए धारा 295 ए के तहत ध्रुव राठी के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहिए। सिख समुदाय अपने इतिहास के साथ छेड़छाड़ को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”
DSGMC ने ध्रुव राठी के खिलाफ दर्ज कराई शिकयात
वहीं हाल ही में मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (DSGMC) ने ध्रुव राठी के खिलाफ साइबर क्राइम सेल में शिकयत दर्ज कराई है।
विवाद के बाद ध्रुव राठी ने डिलीट किया वीडियो
वहीं अब विवाद को बढ़ते देख ध्रुव राठी ने अपने लेटेस्ट वीडियो को यूट्यूब से डिलीट कर दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “लेटेस्ट वीडियो पर आपका फीडबैक देने के लिए धन्यवाद। आप में से बहुत से लोगों ने इस वीडियो की तारीफ की थी और आप इसे चैनल पर बने रहने देना चाहते थे। हालाँकि मैंने इस वीडियो को इसलिए डिलीट कर दिया क्योंकि कुछ लोगों को लगता है कि सिख गुरुओं का कोई भी एनिमेटेड चित्रण उनकी मान्यताओं के साथ टकराव करता है।”
ध्रुव ने आगे लिखा, “मैं नहीं चाहता कि ये कोई राजनैतिक या धार्मिक कॉन्ट्रोवर्सी बन जाए, क्योंकि ये वीडियो हमारे भारतीय नायकों की कहानी को एक नए शैक्षिक फॉर्मेट में प्रदर्शित करने का एक प्रयास है। इस एजुकेशनल फॉर्मेट में खूब क्षमता है। मैं आने वाली वीडियो के लिए हमारे इतिहास की अन्य कहानियों को एक्स्प्लोर करूँगा और इसका मूल्यांकन किया जाएगा कि इस तरह की कहानियों को अलग तरीके से फिर से बताया जाए या नहीं।”