Campbell Wilson: Air India के CEO Campbell Wilson ने 12 जून 2025 को अहमदाबाद में क्रैश हुए हवाई जहाज पर कंपनी का बचाव करते हुए ब्यान दिया है। उन्होंने फ्लाइट के दोनों पायलटों को लेकर भी बयान दिया।
Campbell Wilson ने किया एयर इंडिया का बचाव
12 जून 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्ल्भभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गैटविक लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई थी। जिसमें चालक दल के सदस्यों समेत 242 में 241 यात्री मारे गए थे।
इंजन बंद होने की वजह से हुआ हादसा ?
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB ) ने इस हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें दोनों पायलटों की दुर्घटना से कुछ सेकड़ पहले की बातचीत का जिक्र किया गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने ब्लैक बॉक्स डाटा के आधार पर कहा कि पायलटों ने इंजन बंद करने के बारे में बात की थी। वॉइस डाटा रिकॉर्डर में दोनों पायलट का वार्तालाप इस तरह मिला। एक पायलट ने कहा ,”तुमने इंजन क्यों बंद किया?” दूसरे ने कहा,”मैंने नहीं किया। ” इसके बाद मेडे कॉल और प्लेन क्रैश।
कैंपबेल विल्सन का ब्यान
अब एयर इंडिया के सीईओ Campbell Wilson ने कंपनी का बचाव करते हुए ब्यान दिया है। उन्होंने फ्लाइट क दोनों पायलटों के बारे में भी ब्यान दिया है। कैंपबेल विल्सन ने कहा,” AAIB की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बोईंग 787-8 ड्रीमलाइनर या इसके इंजनों में कोई यांत्रिक या रखरखाव संबंधी खराबी नहीं पाई गई। अभी तक की जांच में विमान या इंजन में कोई मशीनी खराबी नहीं थी। ”
कैप्टन सुमित सभरवाल और क्लाइव कुंदर की बातचीत
एयर इंडिया के CEO Campbell Wilson चालक दल, विशेष रूप से कैप्टन सुमित सभरवाल और सह-पायलट क्लाइव कुंदर का बचाव करते हुए कहा,” दोनों असाधारण और पेशेवर पायलट थे। अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर के विश्लेषण का इंतजार करना होगा। ”
अहमदाबाद में एयर इंडिया बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 दुर्घटना पर AAIB की रिपोर्ट
DGCA ने मंजूरी दी
इससे पहले Campbell Wilson ने कहा कि एयर इंडिया की पूरी बोईंग फ्लाइट सुरक्षित हैं। व्यापक जांच के बाद DGCA ने मंजूरी दी। ” उन्होंने यात्रियों और कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि एयर इंडिया पारदर्शिता और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।