Ponniyin Aishwarya: ऐश्वर्या की फिल्म Ponniyin का ट्रेलर हुआ रिलीज

Ponniyin Aishwarya: मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म Ponniyin Selvan का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ऐतिहासिक मूवी में Aishwarya Rai नंदिनी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।

Ponniyin Aishwarya: ऐश्वर्या राय की फिल्म Ponniyin Selvan का ट्रेलर हुआ रिलीज

दसवीं सदी के चोल साम्राज्य और कल्कि कृष्णमूर्ति के ऐतिहासिक महाकाव्य पर आधारित फिल्ममेकर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन ( PS 1 ) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी मणिरत्नम की पिछली फिल्मों की तरह बेहद भव्य है।

कल्कि के महाकाव्य पर आधारित पोन्नियिन सेलवन भारत के इतिहास में महान सम्राज्य चोल की कहानी दर्शाती है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन डबल रोल में नजर आने वाली है। वह नंदिनी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।

इस फील्म में जयम रवि अरुनमोझी वर्मन और चियान विक्रम अदिथा करिकालन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

पोन्नियिन सेलवन फिल्म को संगीत एआर रहमान ने दिया है। लिरिक्स महबूब का है। डायलॉग दिव्या प्रकाश दुबे ने लिखे हैं। पीएस 1 का निर्देशन मणिरत्नम ने दिया है।

Ponniyin Selvan फिल्म दो पार्ट में आएगी। PS 1 फिल्म का पहला पार्ट है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Ponniyin Selvan फिल्म का बजट 500 करोड़ रूपये का है।

फिल्म का वीडियो

ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुप्रतीक्षित फिल्म PS 1 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस फिल्म के देखने के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। पीएस वन फिल्म तमिल , तेलुगु , कन्नड़ , मलायलम और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Shraddha Kapoor पेट डॉग्स Shyloh और Small के साथ एन्जॉय किया संडे Jersey Postponed: शाहिद कपूर की 'जर्सी' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन Urfi Blouse: बिन ब्लाउज के साड़ी पहन उर्फी जावेद करने लगी डांस Actress Munmun Dutta की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हो सकती है गिरफ्तारी Neha Bedi: नेहा धूपिया और अंगद बेदी दूसरी बार बने माता-पिता Womens Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया Saroj Sood: सोनू सूद मां के बर्थडे पर हुए भावुक, शेयर की फोटो