अजय देवगन की दे दे प्यार दे ने 4 दिन में की जबरदस्त कमाई
अजय देवगन तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे ने चार दिन में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है।
फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ने रिलीज के दिन 10.41 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शुरुआत की थी। अगले दिन शनिवार को 13.41 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने तीसरे और चौथे दिन 14.76 और 6 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह चार दिन में इस फिल्म ने 46 करोड़ से भी ज्यादा कमा डाले हैं। फिल्म की कमाई के हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म जल्दी ही अपनी लागत निकालने में कामयाब हो जाएगी। भारत में फिल्म 3100 स्क्रीन पर और पुरे विश्व में 3750 स्क्रीन पर शुक्रवार को रिलीज हुई है।
‘अजय देवगन’ की फिल्म दे दे प्यार दे की जबरदस्त कमाई को देखकर लग रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक फिल्म 60 करोड़ तक की कमाई कर लेगी। फिल्म उत्तरी भारत में जबरदस्त कमाई कर रही है। दिल्ली एनसीआर और पंजाब में फिल्म ने रविवार को 2 करोड़ रुपए कमा डाले। अजय देवगन तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।