4pillar.news

Akshay Kumar और परेश रावल ने पतंग उड़ाकर यूं मनाई Makar Sakranti, शेयर किया खूबसूरत वीडियो 

जनवरी 14, 2025 | by pillar

Akshay Kumar and Paresh Rawal flew kites on makar sakranti

Akshay Kumar और Paresh Rawal ने पतंग उड़ाकर Makar Sakranti  का त्यौहार मनाया। इस दौरान का एक खबसूरत वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों कलाकार…

Makar Sakranti 2025: आज 14 जनवरी को मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है। भारत के अलग-अलग हिस्सों में इस त्यौहार को अलग-अलग नाम जैसे लोहड़ी, पोंगल और बीहू के नाम से जाना जाता है। ऐसे में आज पुरे देश में त्योहारों की खूब रौनक लगी है और हर कोई अपनी फैमिली को दोस्तों के साथ ये फेस्टिवल मना रहा है। वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) ने भी अपनी फिल्म के सेट पर ये त्यौहार सेलिब्रेट किया। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी झलक दिखाइ है।

Akshay Kumar और परेश रावल ने Makar Sakranti पर उड़ाई पतंग

दरअसल हाल ही में Akshay Kumar ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें अपनी अपकमिंग मूवी भूत बंग्ला के सेट पर देखा जा सकता है। सामने आए वीडियो में अक्षय को परेश रावल के साथ पतंगबजी करते देखा जा सकता है। अक्षय जहां पतंग उड़ा रहे है, वहीं परेश रावल ने मांझा पकड़ा हुआ है।

Akshay Kumar ने दी Makar Sakranti की शुभामनाएँ

इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, “मैं अपने प्रिय मित्र परेश रावल के साथ भूत बंग्ला के सेट पर मकर सक्रांति की जीवंत भावना का जश्न मना रहा हूँ। यहां हंसी-मजाक, गुड वाइब्स और पतंगों की तरह ऊँची उड़ाने है। आप सभी को आनंदमय पोंगल, उत्तरायण और बिहू की शुभकामनाएँ।”

अक्षय और परेश रावल को एकसाथ देख एक्साइटेड हुए फैंस

राजू और बाबू भैया को एकसाथ देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। कमेंट सेक्शन में ढेरों फैंस ने कमेंट का उन्हें शुभकामनाएँ दी है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अक्षय सर मैं इस जोड़ी राजू और बाबू भैया के पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूँ।’ एक ने लिखा, ‘आप दोनों कोई एकसाथ देख पुरानी यादें ताजा हो गई।’ एक ने लिखा, ‘आप दोनों को भी मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ।’

कब रिलीज होगी Akshay Kumar की भूत बंग्ला ?

बता दे कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘भूत बंग्ला’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस प्रोजेक्ट के ली अक्षय ने 14 सालों बाद मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ हाट मिलाया है। यह फिल्म अगले साल यानि 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

RELATED POSTS

View all

view all