अक्षय कुमार ने मशहूर यूट्यूबर अमित भड़ाना को 20 M सब्सक्राइबर होने पर दिया आशीर्वाद
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने शिष्य अमित भड़ाना को यूट्यूब पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स पुरे होने पर बधाई दी है। ट्वीटर पर लिखा जीवन में खूब तरक्की करो।
किसी शायर ने कहा है ,” कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता ? एक पत्थर तो जरा तबियत से उछालो यारो। ” जी हाँ ,इसका जीताजागता उदाहरण अमित भड़ाना है। जिसने यूट्यूब पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर पुरे होने का गौरव हासिल किया है। वे भारत के पहले ऐसे यूट्यूब क्रिएटर हैं ,जिनको ये उपलब्धि हासिल हुई है।
अमित भड़ाना का शुरूआती जीवन बहुत मुश्किलों के दौर से गुजरा। सर पर पिता का साया न होते हुए भी उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। जीवन की तमाम बाधाओं को पार करते हुए आज अमित भारत के नंबर वन यूट्यूबर बन गए है।
यूट्यूब पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर पुरे होने पर उन्होंने ट्विटर पर अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखा ,” अक्षय कुमार गुरजी आपको बहुत बहुत प्यार। आज जहां भी हूं आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा साथ रहा है। 20 मिलियन होना सिर्फ एक गिनती है। उसके साथ-साथ जीवन में उतार-चढ़ाव से कैसे लड़ें ,ये आपसे बेहतर कौन समझा सकता था। आपसे बहुत कुछ सीखता हूँ। आप कमाल हैं। ”
अक्षय कुमार ने अमित भड़ाना को आशीर्वाद देते हुए ट्विटर पर लिखा ,” आपको बहुत बधाई हो अमित ,आप खूब तरक्की करें। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। ” इस तरह अमित को अक्षय कुमार ने अपना आशीर्वाद देते हुए उनकी तरक्की की कामना की।
Aapko bahot badhai ho Amit, aap khoob tarakki karein. Meri shubhkaamnaye hamesha aap ke saath hain 🙏🏻 https://t.co/f2i4Z65Y8R
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 26, 2020
एक आम इंसान के लिए जीवन की चुनौतियों से दो-दो हाथ होते हुए इस मुकाम पर पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे भी ज्यादा अक्षय कुमार जैसे इंटरनेशनल एक्टर द्वारा आशीर्वाद दिया जाना भी कोई कम नहीं है। 4पिलर न्यूज़ टीम की तरफ से अमित भड़ाना को बधाई।