अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 मूवी ने 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर की जबरद्स्त कमाई

अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 मूवी ने 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर की जबरद्स्त कमाई

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख ,चंकी पांडे कृति सनोन,पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा स्टारर फिल्म हाउसफुल 4 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।कॉमेडी मूवी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

Housefull 4 Movie

धनतेरस के अवसर पर रिलीज हुई मल्टीस्टारर मूवी  Housefull 4 ने अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए ‘सांड की आंख’ और ‘मेड इन चाइना’ जैसी बड़ी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। फिल्म विश्लेषक सुमित कड़ेल के अनुसार हाउसफुल 4 मूवी ने रिलीज के दिन बॉक्स ऑफिस पर 16.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Housefull 4 की टोटल कमाई

रिलीज के दिन कमाई करने वाली हाउसफुल सीरीज की यह सबसे बड़ी कलेक्शन है। Housefull 4 फिल्म ने शुक्रवार के दिन 16.50 करोड़ रुपए, शनिवार के दिन 14.85 करोड़ रुपए और रविवार के दिन 10.40 करोड़  रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से हाउसफुल 4 मूवी की तीन दिन की टोटल कमाई 41.75 करोड़ रुपए हो गई ह

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार हाउसफुल 4 फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ के बाद पहले दिन कमाई करने वाली फिल्म बनकर सामने आई है। लेकिन कमाई के अलावा हाउसफुल 4 फिल्म समीक्षकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। ये भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ़ की बाग़ी 3 फिल्म ने रिलीज के दिन बॉक्स ऑफ़िस पर कमा डाले इतने करोड़

तरण आदर्श ने हाउसफुल 4 मूवी को केवल डेढ़ स्टार दिया है। वहीं कमाल आर खान ने आधा स्टार दिया है। दोनों ने फिल्म की कहानी को बेहद कमजोर बताया है ,साथ ही कलाकारों के अभिनय की भी आलोचना की है।

हाउसफुल 4 की कहानी साल 1419 से शुरू होती है और 2019 तक चलती है। जिसमें अक्षय कुमार ,रितेश देशमुख ,चंकी पांडे ,कृति सनोन ,पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा का पुनर्जन्म दिखाया गया है।

कॉमेडी के मामले में हाउसफुल 4 फिल्म को पहले 3 पार्ट की तरह बनाने की कोशिश की गई है। लेकिन कमजोर कहानी और अभिनय के कारण इतने सारे सितारों की फ़ौज को निर्माता निर्देशक सही इस्तेमाल नहीं कर पाए।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *