
Film Khel Khel Mein: अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘खेल खेल में’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान, एम्मी वीर्क सहित कंई सितारे नजर आएँगे।
फिल्म छोटे मियां और बड़े मियां के बाद अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अक्षय जल्द ही मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) नजर आएँगे। बता दे कि ये एक कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय के साथ फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एम्मी वीर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल भी अहम भूमिका में नजर आएँगे। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है।
Film Khel Khel Mein: अक्षय कुमार के बर्थडे पर रिलीज होगी ये फिल्म
कुछ समय पहले ही मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म ‘खेल खेल में’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। सामने आई फोटो में इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को एकसाथ देखा ज सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हंसी, ड्रामा और ढेर सारी मौज-मस्ती की रोलरकोस्टर राइड के लिए तैयार हो जाइए। अपने कैलेंडर में 6 सितंबर 2024 को मार्क करें, जब खेल खेल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’
गौरतलब है कि अक्षय कुमार का बर्थडे 9 सितंबर को होता है और ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी। ऐसे में इस फिल्म को अक्षय के बर्थडे वीक पर रिलीज किया जाएगा।
https://www.instagram.com/p/C6Qma3Dr6Eu/
17 साल बाद साथ काम करेंगे अक्षय-फरदीन
बता दे कि इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार और फरदीन खान 17 साल बाद स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएँगे। इससे पहले अक्षय और फरदीन ने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म फिल्म ‘हे बेबी’ में साथ काम किया था। ये फिल्म भी एक कॉमेडी मूवी थी।