अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये मूवी
अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी ‘खेल खेल में’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान सहित …
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) में नजर आने वाले है। हाल ही में इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है। इस पोस्टर में इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट देखी जा सकती है। बता दे कि ये एक फैमिली एंटरटेनर मूवी होने वाली है, जिसमें अक्षय के साथ कंई मशहूर चेहरे नजर आएँगे।
अक्षय कुमार ने शेयर किया ‘खेल खेल में’ का पोस्टर
सामने आए पोस्टर में अक्षय कुमार को इस फिल्म की स्टारकास्ट के साथ देखा जा सकता है। पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मूवी में खिलाडी कुमार सफेद बालों वाले लुक में नजर आने वाले है। बता दे कि इस फिल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर, एम्मी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल सहित कंई सितारे नजर आने वाले है। पोस्टर में इन सभी कलाकारों को मुँह पर हाथ रखे चुप्प रहने का इशारा करते हुए देखा जा सकता है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “यारों वाले खेल, यारों वाली पिक्चर। बैंड बाजे के माहौल में, बैंड बजाने वाली पिक्चर। इस साल की सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर को ‘हेलो’ कहें।
कब रिलीज होगी ये फिल्म ?
बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन मुद्दसर अजीज ने किया है। वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, शशिकांत सिन्हा, अजय रॉय और विकास बहाल द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।