Press "Enter" to skip to content

केरल के घरों के नलों से अचानक निकलने लगी शराब,देखकर हैरान रह गए लोग

Kerala में पानी के नलों से शराब

Kerala के कुएँ में चली गई थी शराब

Kerala के त्रिसूर जिले के सोलमन एवेन्यू के फ्लैट्स में अचानक घरों के नलों से शराब निकलने लगी। जिसका कारण पानी के टैंक में शराब मिलाया जाना है।

Kerala के त्रिसूर जिले के सोलमन एवेन्यू के घरों के नलों में शराब निकलने का एक मामला सामने आया है। यह खबर जंगल की आग की तरह चारों तरफ फैल गई कि पानी के टैंक में किसी ने शराब मिला दी है। इस खबर को सुनकर लोग हैरान हो गए। पड़ोसियों ने एक दूसरे के घरों की जांच की तो पता चला कि कुल 18 घरों के नल में से शराब निकल रही है। निरीक्षण करने पर पता चला कि यह समस्या आबकारी विभाग के हालिया ऑपरेशन के कारण हुई है।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार आबकारी टीम ने 4500 लीटर शराब ज़ब्त थी जिसको एक गड्ढे में फेंक दिया था। उनको इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह शराब बह कर पास के पानी वाले कुएँ में चली जाएगी। इस कुंए का पानी सोलमन एवेन्यू के लोगों के लिए मुख्य स्रोत है। वहां रहने वाले जोशी मालिकेयल नाम के एक व्यक्ति ने सबसे पहले नल से शराब निकलते हुए देखा था। उन्होंने देखा कि नल में भूरे रंग का पानी आ रहा है। उनको लगा कि पानी की पाइपलाइन में कोई गड़बड़ी हो गई है। लेकिन  बाद पता चला कि पानी के अंदर शराब मिलाई गई है।

जोशी ने चालकुड़ी नगर निगम से संपर्क किया और उनको पूरी बात बताई। उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए तुरंत स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने का वादा किया कि वह तब तक इन परिवारों को स्वच्छ पानी मुहैया कराएँगे जब तक कि कुआं पूरी तरह साफ नहीं हो जाता। वार्ड काउंसलर जोशी ने कहा यह लोग कई सालों से दूषित पानी पी रहे थे।

डिप्टी एक्साइज कमिश्नर टीके सानू ने कहा,” प्रभावित हुए वाटर टैंक को कम से कम 8 बार साफ किया जा चुका है। यह तब तक साफ होता रहेगा जब तक इस में शराब की गंध खत्म नहीं हो जाती। हमें उम्मीद है कि इस समस्या से तुरंत छुटकारा मिल जाएगा।

More from NationalMore posts in National »

2 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    4PILLAR NEWS HINDI
    Whatsapp Channel
    Telegram channel