Neeraj Chopra Marriage: जानें कौन है नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर

Neeraj Chopra Marriage: भारतीय स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है। नीरज ने Himani Mor संग सात फेरे लिए।

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन (Neeraj Chopra Marriage) में बंध गए है। उन्होंने हिमानी मोर (Himani Mor) के साथ शादी रचाई। बता दे कि नीरज और हिमानी की शादी काफी गुपचुप तरीके से हुई, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी रिश्तेदार शामिल हुए। नीरज ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

Neeraj Chopra Marriage: हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा की शादी

दरअसल कुछ समय पहले ही गोल्डन बॉय ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की  है। इन तस्वीरों में वे हिमानी संग अपनी शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे है। वहीं एक तस्वीर में नीरज की माँ को उनके साथ देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नीरज ने लिखा, ‘जीवन के नए अध्याय की शुरूवात, अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूँ, जो इस पल के लिए हमें एकसाथ लाया। प्यार से बंधे, हमेशा खुश। नीरज, हिमानी।”

Neeraj Chopra और Himani Mor की शादी

बता दे कि जैसे ही नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की तभी से लोग उनकी पत्नी के बारे में जानना चाह रहे है। लोग इंटरनेट Who is Himani Mor, Neeraj Chopra Wife और Himani Neeraj Chopra लिखकर सर्च कर रहे है। तो चलिए आपको बताते है कि नीरज की पत्नी हिमानी मोर कौन है ?

Neeraj Chopra और Himani Mor की शादी

नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर कौन है

बता दे कि नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली है। उनका जन्म 26 जून 1999 को हुआ था और इस समय उनकी उम्र 25 वर्ष है। हिमानी खिलाडियों के परिवार से आती है और वे खुद भी एक टेनिस प्लेयर है। रिपोर्ट्स के अनुसार हिमानी इस समय अमेरिका में रहती है। वहां हिमानी न्यू हैम्पशायर में की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (मेजर) मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही है।

Neeraj Chopra और Himani Mor की शादी

कहाँ हुई नीरज हिमानी की शादी ?

बता दे कि नीरज और हिमानी की शादी काफी गोपनीय तरीके से 16 तारीख को शिमला में हुई। इस समय ये कपल हनीमून के लिए अमेरिका जा चूका है। वहीं दोनों के लौटने के बाद ही उनकी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *