4pillar.news

Allu Arjun ने अपने फैंस से की खास अपील, कहा-‘अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें’

दिसम्बर 22, 2024 | by pillar

allu-arjun-appeals-to-his-fans-not-to-use-abusive-language

Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर की भगदड़ में हुई मौत के बाद अपने फैंस से एक खास अपील की है। एक्टर ने अपने फैंस से कहा कि वे गाली-गलौज न करें और न ही किसी तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करें।

Allu Arjun ने अपने प्रसंशकों से की ये खास अपील

साउथ के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है। वहीं हाल ही में अभिनेता ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने सभी फैंस से एक खास अपील की है। पुष्पा 2 अभिनेता ने अपने प्रसंशकों से कहा कि वे अपनी भावनाएँ व्यक्त करने के लिए सही भाषा का इस्तेमाल करें और ऑनलाइन व ऑफलाइन कहीं भी गाली गलौज न करें।

अपनी भावनाओं को जिम्मेदारी से व्यक्त करें- अल्लू अर्जुन

Allu Arjun ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूँ कि वे हमेशा की तरह अपनी भावनाओं को जिम्मेदारी से व्यक्त करें और ऑनलाइन व ऑफलाइन किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा या व्यव्हार का सहारा न लें।

फेक आईडी और फेक प्रोफाइल के साथ मेरे फैंस के रूप में गलत प्रचार करते हुए अगर कोई अपमानजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। मैं सभी फैंस से रिक्वेस्ट करता हूँ कि वे ऐसे पोस्ट के साथ ना जुड़ें।”

क्या है मामला ?

बता दे कि 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 देख रहे फैंस को सरप्राइज करने हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे। अपने फेवरेट स्टार को अपनी आँखों के सामने देख फैंस बेकाबू हो गए और थिएटर में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद अल्लू अर्जुन को जेल भी जाना पड़ा था। हालाँकि वे एक दिन के बाद ही जेल से बाहर आ गए था।

वहीं इन सब के बाद हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और विधायक अकबरद्दीन ओवेसी ने भी तेलंगाना विधानसभा में  अल्लू अर्जुन पर गंभीर आरोप लगाए। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि अल्लू अर्जुन परमिशन न मिलने के बावजूद भी 4 दिसंबर को उस थिएटर में गए। वहीं इन सब आरोपों के बाद कल यानि 21 दिसंबर को को अल्लू अर्जुन ने अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी।

RELATED POSTS

View all

view all