Peelings Song : Allu Arjun और Rashmika Mandanna की फिल्म Pushpa 2 का पहला गाना Peelings रिलीज हो गया है। इस गाने में अल्लू और रश्मिका की जबरदस्त परफॉर्मेंस…
साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं इस फिल्म की रिलीज से पहला इसका पहला गाना Peelings Song रिलीज हो गया है। इस गाने में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और (Rashmika Mandanna) की जबरदस्त केमस्ट्री दर्शकों का खूब दिल जीत रही है।
Allu Arjun और Rashmika Mandanna का गाना
दरअसल कुछ समय पहले ही मेकर्स ने पुष्पा 2 का फर्स्ट सॉन्ग पीलिंग्स जारी किया है। इस गाने में अल्लू और रश्मिका की दमदार परफॉर्मेंस वाकई दिल जीत लेने वाली है। वहीं दोनों की जबरदस्त केमस्ट्री और डांस स्टेप्स भी लोगों का खूब ध्यान खिंच रहे है।
बता दे कि इस गाने को रकीब आलम ने लिखा, जावेद अली और मधुबंटी बागची ने गाया है। वहीं इस गाने के मलयाली पार्ट के लिरिक्स सीजू थुरवूर ने लिखे और मलयाली पार्ट को अपर्णा हरिकुमार, इंदु सनाथ और गायत्री राजीव ने गाया है।
यहां देखिए Pushpa 2 का Peelings Song
कब रिलीज होगी Pushpa 2
बता दे कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यह भी देखे : Pushpa 2 Trailer : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज