4pillar.news

अमीषा पटेल और पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास हैं रिलेशनशिप में ? अभिनेत्री ने बताया सच

सितम्बर 30, 2022 | by

Are Ameesha Patel and Pakistani actor Imran Abbas in a relationship? The actress told the truth

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में है। कहा जा रहा है कि अमीषा पटेल पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास को डेट कर रही है। मीडिया में आई इन खबरों पर खुद अभिनेत्री बताया कि क्या सचाई है।

कुछ दिन पहले अमीषा पटेल ने पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद अमीषा पटेल और इमरान के बीच रिलेशनशिप होने की अटकलें तेज हो गई थी। अब अमीषा ने एक इंटरव्यू में इस खबर का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जब लोगों ने ऐसी बातें करना शुरू की तो मुझे बहुत हंसी आई।

क्रांति फिल्म का गाना

दरअसल , अमीषा पटेल ने 19 सितंबर 2022 को एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में दोनों ‘क्रांति’ फिल्म के गाने ‘ मोहब्बत ये नहीं है तो क्या है’ पर जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की बातें की। वीडियो में दोनों की बॉडिंग को देखकर ऐसा ही लग रहा था कि वे रिलेशनशिप में हैं।

कोरी बकवास बताया

पाकिस्तानी अभिनेता के साथ रिलेशन को लेकर जब अमीषा पटेल से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे कोरी बकवास बताते हुए सिरे से ख़ारिज कर दिया। अभिनेत्री ने कहा ,” मुझे काफी हंसी आ रही थी। यह सब मूर्खतापूर्ण और पागलपन था। मैं अपने दोस्त इमरान को लंबे अरसे बाद मिली थी। हमने सिर्फ मनोरंजन के लिए वीडियो बनाया था। हमने मस्ती की थी और एक दोस्त ने इसे शूट किया था।

इकट्ठे पढ़ाई की

अमीषा पटेल ने आगे कहा ,” मैं अब्बास को काफी सालों से जानती हूं। हम दोनों ने अमेरिका में एक साथ पढ़ाई की है। चूँकि ,हम दोनों फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं ,इसलिए एक दूसरे से बात होती रहती है। हम दोनों ने काफी समय बाद मिलने पर मस्ती की और एक वीडियो भी बनाया। “

RELATED POSTS

View all

view all