4pillar.news

बप्पी लहरी के निधन से सदमें में है अमिताभ बच्चन, बोले- ‘धीरे-धीरे सब हमे छोड़कर चले जाते हैं’  

फ़रवरी 17, 2022 | by

Amitabh Bachchan is shocked by the death of Bappi Lahiri, said- ‘Slowly everyone leaves us’

अमिताभ बच्चन बप्पी दा के निधन से काफी शॉक्ड है। उन्होंने आज अपने ब्लॉग में बप्पी दा के साथ अपनी पुरानी बातचीत को याद किया।

डिस्को किंग कहे जाने वाले सिंगर बप्पी लहरी 69 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके है। परंतु उनके यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी बप्पी दा के यूं अचानक चले जाने से सदमें में है। उन्होंने अपने ब्लॉग में बप्पी दा के साथ अपनी पुरानी बातचीत को याद किया है।

बिग बी ने बप्पी दा को कुछ यूं किया याद

अमिताभ बच्चन ने आज अपने ब्लॉग में बप्पी दा को याद करते हुए लिखा, ‘बप्पी लहरी… म्यूजिक डायरेक्टर और असधारण प्रतिभा के निधन से शॉक्ड और सरप्राइज हूँ। समय के इतने तेजी से ‘गुजरने’ की दुखद घटनाओं के दुख में हूँ। मेरी फिल्मों में उनके द्वारा दिए गए गाने है और मुझे विश्वाश है कि वे हमेशा अमर रहेंगे। उनके गाने मॉडर्न जेनरेशन में भी भी बड़े आनंद और उत्साह के साथ गाए जाते हैं।

बप्पी दा के साथ अपनी पुरानी बातचीत को किया याद

बिग बी आगे लिखते है कि बप्पी लहरी एक विशेष क्षण के साथ सफलता का जबरदस्त अंदाजा लगा लेते थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि आपकी यह फिल्म बहुत सफलता पाएगी और मैंने इसमें जो गाने दिए है उन्हें सालों तक याद रखा जाएगा। वह सही थे…धीरे-धीरे सभी हमे छोड़कर चले जाते है।

बप्पी दा का निधन 15 फरवरी को हुआ था, लेकिन आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। दरअसल बप्पी लहरी के बेटे बप्पा लहरी के भारत लौटने का इंतजार किया जा रहा था। बप्पा दा लॉस एंजिल्स में रहते है। उनके भारत लौटने के बाद आज मुंबई में डिस्को किंग को अंतिम विदाई दी गई।

RELATED POSTS

View all

view all