Amitabh Bachchan With Cristiano Ronaldo Lionel Messi Mbappe and Neymar in Riyadh: जब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और फुटबॉल के दिग्गज खिलाडी रोनाल्डो मेसी एमबप्पे और नेमार एक मंच पर हों तो फैंस के लिए बहुत ख़ुशी की बात होती है। जी, हां अमिताभ बच्चन ने रियाद में फुटबॉल के दिग्गजों के साथ स्टेज साझा की है। जिसके वीडियो और फोटो खुद बिग बी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पार शेयर किए हैं।
अस्सी का आंकड़ा पर कर चुके बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का आज भी जलवा बरकरार है। अलेक्सा से लेकर अभिनय और इवेंट तक में अमिताभ बच्चन छाए रहते हैं। यूं तो अमिताभ बच्चन की पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब उनके साथ फुटबॉल के दिग्गज खिलाडी नजर आए हैं। वो भी एक नहीं बल्कि आधा दर्जन से भी अधिक। जी हां , हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फुटबॉल के दिग्गजों के साथ मुलाकात की है।
इन दिग्गजों से मिले सर बच्चन
बिग ने रियाद में लियोनेल मेसी , क्रिस्टियानो रोनाल्डो , Mbappe और नेमार के साथ मंच साझा किया है। जिसके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने लियोनेल मेसी , क्रिस्टियानो रोनाल्डो , Mbappe और नेमार के साथ ये मुलाकात सऊदी अरब की राजधानी रियाद में की है।
बता दें, सऊदी अरब की राजधानी में रियाद सीजन और पेरिस सेंट जर्मन के बीच प्रदर्शनी मैच हुआ था। जिसमें बिग बी को बतौर मुख्य अतिथी आमंत्रित किया गया।
ऐसे में सर बच्चन ने मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाडियों के साथ मुलाकात की। जिसमें फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी , क्रिस्टियानो रोनाल्डो , Mbappe और नेमार के साथ थे।
एंग्री यंग मैन ने इस इवेंट के वीडियो और फोटोज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किए हैं। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो और फोटोज में न केवल बिग बी बल्कि फुटबॉल के दिग्गज खिलाडी भी अमिताभ से मिलकर बहुत एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
रियाद में बिग बी की फोटोज
अमिताभ बच्चन ने फुटबॉल के दिग्गजों के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ,” रियाद में एक यादगार शाम। क्रिस्टियानो रोनाल्डो , लियोनेल मेसी , Mbappe , नेमार , सभी खिलाडी एक साथ और आपका उद्धघाटन के लिए आमंत्रित किया गया अतिथि। पीएसजी बनाम रियाद सीजन। अविश्वसनीय।
सऊदी में अमिताभ बच्चन का वीडियो
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें फुटबॉल के दिग्गज खिलाडी उनके साथ नजर आ रहे हैं।