अमिताभ बच्चन की कोविड रिपोर्ट आई नेगिटिव, बिग बी ने हाथ जोड़कर अपने सभी फैंस का जताया आभार
सितम्बर 1, 2022 | by
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगिटिव आई है। 9 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद बिग बी ने अपने काम पर वापसी कर ली है।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल बिग बी ने कोरोना को मात दे दी है। जी हाँ, 9 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद अमिताभ बच्चन की कोविड-19 रिपोर्ट नेगिटिव आई है।
दरअसल 79 वर्षीय बिग बी बीते 24 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। हालाँकि अमिताभ बच्चन अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए है और अभिनेता ने हाथ जोड़कर अपने उन सभी फैंस का धन्यवाद किया है, जिन्होंने उनकी सलामती के लिए दुआ की थी।
काम पर वापिस लौटे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने एक 1 सितम्बर 2022 को एक ब्लॉग पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी कोविड रिपोर्ट नेगिटिव आ गई है। बिग बी ने लिखा, ‘काम पर वापिस आ गया हूँ। आपकी दुआओं का आभारी हूँ। बीती रात कोविड रिपोर्ट नेगिटिव आई है। 9 दिनों का आइसोलेशन खत्म हुआ… 7 दिनों का जरुरी होता है। आप सभी को मेरा प्यार। आप सभी बहुत अच्छे है और मेरी स्वास्थ्य की बहुत चिंता करते है। मैं आप सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद करता हूँ।’
बिग बी की अपकमिंग फ़िल्में
बता दे कि अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन होस्ट कर रहे है। इसके अलावा जल्द ही वे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएँगे। यह फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास प्रोजेक्ट के और गुडबाय जैसी फ़िल्में भी है।
RELATED POSTS
View all