Site icon 4PILLAR

एमी जैक्सन के बेबी बंप की फोटो वायरल

Amy Photo: एमी जैक्सन के बेबी बंप की फोटो वायरल

Amy Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने बेबी बंप की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Amy Photo: एमी जैक्सन के बेबी बंप की फोटो वायरल

एमी जैक्सन मां बनने वाली हैं। अपनी प्रेगनेंसी के बारे में अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अक्सर खुलकर लिखती और फोटो शेयर करती रहती हैं। एमी की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए एमी जैक्सन ने अपनी सेहत और प्रेगनेंसी के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं। एमी ने फोटो शेयर करते हुए बताया की यह उनकी प्रेगनेंसी का 33 वां वीक हैऔर यह बेबी जल्द से जल्द बाहर आने का इंतजार कर रही है।

मैं और मेरी बेबी अपने गार्डन में समय बिता रहे हैं

फोटो को शेयर करते हुए एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने कैप्शन में लिखा ,” ग्रीस ? नहीं ,मैं और मेरी बेबी अपने गार्डन में समय बिता रहे हैं और बेबी के जल्द से जल्द बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। यह प्रेगनेंसी का 33 वां हफ्ता है। इसी बीच मेरा वजन बढ़ गया है ,स्ट्रेच मार्क्स आ गए हैं। और काफी कुछ हुआ। ” इस फोटो के साथ एमी जैक्सन का कैप्शन देखकर ऐसे लग रहा है कि उनको बेबी का बेसब्री से इंतजार है। एमी की इस फोटो की फैंस भी खूब तारीफ़ कर रहे हैं।

एक दीवाना था

एमी ने साल 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने ‘एक दीवाना था’ , तूतक तूतक तुतियां’ और ‘फ्रीकी अली’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा एमी ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

Exit mobile version