जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल रेंज के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में सेना का एक JCO और 4 जवान शहीद,तलाशी अभियान जारी
अक्टूबर 11, 2021 | by
जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादी विरोधी दस्ते के अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुए एनकाउंटर में भारतीय सेना का एक जेसीओ और 4 जवान शहीद हो गए हैं। सेना के रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है कुछ तो
इंडियन आर्मी के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरनकोट के डेरा की गली के पास एक गांव में अभियान चलाया गया। इस दौरान वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सर्च ऑपरेशन पार्टी में पर फायरिंग की। जिसके चलते एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और 4 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना के पांच घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने भाजपा के तीन नेताओं की गोलियां मारकर हत्या कर दी
रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आखिरी रिपोर्ट मिलने तक हुए इलाके में छुपे आतंकवादियों की तलाशी जारी है। अधिकारी ने कहा कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के चरमर के जंगल में छिपे होने की खबर मिली थी। मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है ताकि आतंकवादियों को निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सके। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और छुपे आतंकवादियों को ढूंढने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त अभियान चला रहे हैं।
RELATED POSTS
View all