Site icon 4PILLAR.NEWS

Ananya Panday के बर्थडे पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड Walker Blanco ने शेयर किया प्यार भरा पोस्ट, कहा-‘आई लव यू अन्नी’

Ananya Panday के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड Blanco ने शेयर किया प्यार भरा पोस्ट

Ananya Panday Birthday : अनन्या पांडे आज अपना बर्थडे मना रही है। इस खास मौके पर उनके कथित बॉयफ्रेंड Walker Blanco ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे आज (Ananya Panday) आज 30 अक्टूबर को अपना 26वां बर्थडे मना रही है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं अनन्या के रुमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको (Walker Blanco) ने भी एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। वॉकर का ये पोस्ट देख फैंस कयास लगा रहे है कि दोनों सच में एक-दूजे को डेट कर रहे है।

Mahira Khan ने बेटे अजलान के बर्थडे पर शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, अन्नया पांडे से लेकर मौनी रॉय तक ने बरसाया प्यार 

Ananya Panday के बर्थडे पर Walker Blanco का पोस्ट

दरअसल कुछ समय पहले ही वॉकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अन्नया पांडे की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लू कलर की ड्रेस पहने मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल। आप बहुत खास हो। आई लव यू अन्नी।”

कौन है वॉकर ब्लैंको ?

जानकारी के मुताबिक वॉकर ब्लैंको अमेरिका के रहने वाले है और वे पूर्व मॉडल भी रह चुके है। इसके अलावा वे अंबानी की एक प्रॉपर्टी के लिए भी काम करते है। अनंत अंबानी की शादी के दौरान भी वॉकर और अन्नया को एकसाथ देखा गया था। वहीं अगर वॉकर के सोशल मीडिया पर नजर डालें तो लगता है कि उन्हें वाइल्ड लाइफ काफी पसंद है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बंदर, सांप, तोता, कछुआ सहित कई जानवरों के साथ तस्वीरें शेयर की है।

यह भी देखें : Ananya Panday ने शेयर किया अपने बचपन का क्यूट वीडियो, शाहरुख खान के गानों पर डांस करती दिखी चंकी पांडे की लाड़ली 

Exit mobile version