Sunita Kapoor Birthday: अनिल कपूर ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

अनिल कपूर ने पत्नी सुनीता कपूर के बर्थडे पर शेयर की अनदेखी तस्वीरें, बेटी सोनम कपूर ने भी लुटाया प्यार

Sunita Kapoor Birthday: अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपुर आज अपना 60वां बर्थडे मना रही है। इस खास मौके पर अनील ने एक कंई अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी है।

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटसा फैंस के साथ शेयर करते रहते है। वहीं आज 25 मार्च को अनिल की पत्नी सुनीता कपूर (Sunita Kapoor Birthday) अपना 60वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर उनके दोस्त और फैमिली मेंबर्स उन्हें बधाईयां दे रहे है। वहीं अब सुनीता के पति और एक्टर अनिल ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

अनिल कपूर ने पत्नी Sunita Kapoor के Birthday पर लुटाया प्यार

दरअसल कुछ समय पहले ही अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पत्नी संग कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों की यंगर डेज से लेकर अभी तक की झलक देखी जा सकती है। वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता ने अपनी वाइफ के लिए एक खास नोट भी लिखा है।

अनिल ने अपनी वाइफ को बताया सुपर वूमेन

अनिल ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी सुपर वूमेन, आप वो सबसे अच्छी इंसान है जो हर दिन को एक्साइटिंग बना देती है। चाहे कुछ अच्छा हो, बुरा हो या बदसूरत हो, आप हर चीज को सार्थक बना देती है। मैं जिस दिन से आपसे मिला हूँ, आप मेरी सबसे अच्छी दोस्त रही हो। आप हर उस चीज में मेरी पार्टनर रही हो जो सच में मायने रखती है।”

“आपके साथ लाइफ केवल एक जर्नी नहीं है, बल्कि ये एक एडवेंचर है जो प्यार, हंसी और अंतहीन यादों से भरा है। आप हमारे घर की जान हो, हर सफलता के पीछे की ताकत हो और आपक वजह से मैं हर दिन कृतज्ञता के साथ जागता हूँ। मेरे प्यार, मैं आपको आज और हर दिन सेलिब्रेट करता हूँ। मैं अभी और हमेशा आपसे प्यार करता रहूँगा।”

सोनम कपूर ने माँ भी माँ के लिए लिखा खास नोट

वहीं सोनम कपूर ने भी कुछ प्यारी सी तस्वीरों क शेयर करते हुए अपनी माँ को बर्थडे विश किया है। इन तस्वीरों में सुनीता को अपने नाती वायु कपूर (सोनम का बेटे) के साथ खेलते देखा जा सकता है। जबकि कुछ अन्य तस्वीरों सोनम के बचपन के दौरान की है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा, “पूरी दुनिया में मेरी फेवरेट वूमेन, मेरी मम्मा, मेरी प्रेरणा, मेरी ताकत और मेरी गाइडंग लाइट को हैप्पी बर्थडे। जीवन के हर चरण में मेरा साथ देते हुए, मुझे ये सिखाते हुए कि ग्रेस, साहस और असीम प्यार के साथ जीना कैसे होता है। मैं जो कुछ भी हूँ और जो भी बनना चाहती हूँ, वो आपके द्वारा सिखाए गए मूल्यों पर आधारित है- आपके कार्यों, आपकी करुणा और आपके अटूट समर्थन के माध्यम से। हमारे परिवार की जान, सबसे अविश्वश्नीय रोल मॉडल और सबसे खूबसूरत इंसान होने के लिए धन्यवाद। मैं आपसे इतना प्यार करती हूँ, जिसे शब्दों मने बयां नहीं किया जा सकता। माँ, मैं आज और हर दिन आपको सेलिब्रेट करती हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel