Site icon 4PILLAR

अनिल कपूर ने अपनी शादी की 40वीं सालगिरह पर शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, पत्नी सुनीता के लिए लिखा प्यार भरा नोट 

Anil Kapoor wedding: अनिल ने शादी की सालगिरह पर शेयर की तस्वीरें

Anil Kapoor wedding: अनिल कपूर और उनकी सुनीता की शादी को आज 40 साल पुरे हो गए है। शादी से पहले दोनों ने 11 सालों तक एक दूजे को डेट किया था। वहीं आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर…

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर की शादी  को आज 40 साल पुरे हो गए है। बता दे कि इस कपल ने शादी से पहले 11 सालों तक डेट किया था। वहीं आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर अनिल ने के लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए अपनी शादी के इन 40 सालों के सफर के बारे में बताया है। इसके साथ  ही अभिनेता ने अपनी वाइफ पर भी खूब लुटाया है।

Anil Kapoor wedding: 40वीं सालगिरह पर अनिल कपूर ने शेयर की पुरानी तस्वीरें

अनिल कपूर ने अपनी 40वीं सालगिरह पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों के जरिए एक्टर ने अपनी सालों के साथ की जर्नी दिखाने की कोशिश की है। पहली तस्वीर में अनिल और सुनीता काफी यंग नजर आ रहे है। दूसरी तस्वीर उनकी शादी की है, इस तस्वीर में दोनों को दूल्हा-दुल्हन के लुक में देखा जा सकता है। तीसरी तस्वीर में ये कपल अपने तीनों बच्चों सोनम, रिया और हर्षवर्धन के साथ नजर आ रहे है। वहीं अन्य तस्वीरों में भी दोनों को साथ में पोज देते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।

शादी से पहले किया था 11 साल डेट

अनिल ने लिखा, ’40 साल पहले आज ही के दिन मैंने अपने जीवन के प्यार और मेरी दोस्त से शादी की थी। सुनीता, हमारी जर्नी इससे भी 11 साल पहले शुरू हुई थी और तब से हर पल किसी महाकाव्य से कम नहीं है। प्यार और हंसी के शुरूवाती दिनों से लेकर अपने परिवार के पालन-पोषण तक, हमने साथ में अनगिनत यादें बनाई है जो मेरे दिल को खुशी और गर्व से भर देती है। हमारी शादी रोमांच, चुनौतियों और जीत का एक मिश्रण रही है, जो अटूट प्रेम और आपसी सम्मान के धागों से एकसाथ बुनी हुई है। आप हर दुख-सुख में मेरे साथ खड़ी रही है और आपकी ताकत, अनुग्रह और करुणा ने मुझे हमेशा एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया है।’

अनिल ने लुटाया पत्नी सुनीता पर प्यार

अनिल ने आगे लिखा, ‘आपके अंतहीन समर्थन, आपकी बुद्धिमत्ता और आपके असीम प्यार के लिए धन्यवाद। जैसे की हम इस मील के पत्थर का जश्न मना रहे है, मैं हमारे द्वारा साझा किए गए हर पल के लिए कृतज्ञता से भरा हुआ हूँ। यहां से पिछले 40 सालों और आगे आने वाले कंई दशकों के लिए प्यार और एकजुटता है। सोनू, मैं आपसे इतना प्यार करता हूँ जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सालगिरह मुबारक हो माई लव।’

सेलेब्स दे रहे बधाइयां

अनिल के इस पोस्ट पर ढेरों सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें शादी की सालगिरह की बधाइयाँ दी है। अनिल के दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी, हमेशा प्यार और प्रार्थनाएँ।’ माधुरी दीक्षित ने लिखा, ‘आपको सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ और आगे आने वाले साल खुशियों से भरपूर हो।’ इसके अलावा भी राकेश रोशन, भूमि पेडनेकर और रवीना टंडन सहित कंई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है।

Exit mobile version