Announcement of Teams, FIFA World Cup 2022 के सेमीफाइनल में चार देशों की टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला होगा।
Announcement of Teams: सेमीफाइनल में खेलने वाली 4 टीमों का ऐलान
शनिवार के दिन फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का समापन हो गया है। अब सेमीफाइनल के लिए चार टीमें 13 और 14 दिसंबर को फाइनल में प्रवेश करने के लिए भिड़ेंगी।
सेमीफाइनल में चार देशों की टीमें भिड़ेंगी
फीफा विश्व कप 2022 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का समापन 10 दिसंबर को हो गया है। अब सेमीफाइनल में चार देशों की टीमें भिड़ेंगी। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पुर्तगाल , इंग्लैंड , ब्राजील और नीदरलैंड की टीमों को हार का सामना करना पड़ा। जबकि अपने-अपने मुकाबलों में फ्रांस , मोरक्को , अर्जेंटीना और क्रोएशिया की टीमों को जीत मिली। अब इन टीमों को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में क्रोएशिया ने ने ब्राजील , अर्जेंटीना ने नीदरलैंड , फ्रांस ने इंग्लैंड और मोरक्को ने पुर्तगाली टीम को हराया।
सेमीफाइनल मुकाबले
फीफा टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 14 दिसंबर को अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, यह मैच 13 दिसंबर रात 12 बजे शुरू होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 14 दिसंबर की रात को साढ़े बारह बजे शुरू होगा। दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला जाएगा। क्रोएशिया बनाम अर्जेंटीना मैच क़तर के अल दायेन के लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि मोरक्को और फ्रांस के बीच अल बायत स्टेडियम में मुकाबला होगा।
ये भी पढ़ें,FIFA ने AIFF का निलंबन हटाया, भारत में होगा U-17 महिला विश्व कप
फीफा विश्व कप
आपको बता दें , इस पहले फ्रांस और मोरक्को के बीच 2018 के फीफा विश्व कप के फाइनल में भिड़ंत हो चुकी है। दोनों टीमें एक बार फिर सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी। उस समय फ्रांस ने मोरक्को को 4-2 से हराकर विश्व चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया था। इस बार भी दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबले में भिड़ंत देखने को मिल सकती है। Published on:Dec 11, 2022 at 11:44