Site icon 4PILLAR.NEWS

Tanvi The Great: कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी अनुपम खेर की फिल्म, भावुक हुए एक्टर ने कही ये बात 

Tanvi The Great: कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी अनुपम खेर की फिल्म

Tanvi The Great: अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनकी अपकमिंग मूवी तन्वी द ग्रेट को आज कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा।

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great) को लेकर चर्चा में बने हुए है। वहीं हाल ही में अभिनेत ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि आज 17 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म तन्वी द ग्रेट का प्रीमियर है।

Tanvi The Great

अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे कहते है कि, “नमस्ते आज 17 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में मेरी फिल्म तन्वी द ग्रेट का वर्ल्ड प्रीमियर है। इस फिल्म की कहानी जल्द ही आपको पता चलेगी लेकिन इस फिल्म के पीछे की कहानी मैं जरूर आपको बताना चाहता हूँ। मैंने 22 साल पहले एक फिल्म बनाई थी ‘ओम जय जगदीश’,मैंने सोचा मैं पहले वही कहानी बनाना चाहता हूँ, जिसे मैं महसूस करूँ। आज के दौर में दिल से निकली हुई फिल्म बनाना आसान नहीं है।

भावुक हुए अनुपम खेर

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “तन्वी द ग्रेट तुफानो के बारे में नहीं है ये उनसे पार पाने के बारे में है। यह किसी और को अपनी परेशानी से प्रभावित न होने देने के बारे मे है। यह अपने आप पर विश्वाश रखने के बारे में है। यह आशावाद और उम्मीद के बारे में है। यह अराजकता के बीच अपना रास्ता खोजने के बारे में है। यह ईश्वर द्वारा हमे दिए गए सबसे महान GPS हमारे दिल को फॉलो करने के बारे में है।

वहीं हाल ही में अनुपम ने एक अन्य वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में दिखाते है कि इंटरनेशनल मैगजीन वैरायटी के कवर पर तन्वी द ग्रेट का पोस्टर साझा किया गया है। इस दौरान उनके चहेरे पर खुशी साफ झलक रही है।

ये सितारे आएँगे नजर

बता दे कि अनुपम खेर की इस फिल्म में बोमन ईरानी,जैकी श्रॉफ और करण टक्कर जैसे दिग्गज सितारे नजर आएँगे। वहीं शुभांगी दत्त इस फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगी।

Exit mobile version