
Eastern Railway recruitment: ईस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 3115 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
Eastern Railway में निकली भर्तियां
पूर्वी रेलवे की तरफ से अप्रेंटिस के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के अनुसार रेलवे में 3115 पदों पर भर्ती की जाएगी। भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती 26 सितंबर 2023 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर 2023 है। इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे में 3115 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें वेल्डर, फिटर, मैकेनिक, पेंटर, कारपेंटर, मशीनिस्ट,इलेक्ट्रिशियन, लाइनमैन, वायरमैन आदि के पद शामिल हैं।
योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास किया हुआ होना चाहिए।
आयुसीमा
इस भर्ती अभियान में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल उम्र होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग, एसटी, एससी और ईडब्ल्यूएस वर्ग की उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन करने का तरीका
- रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
- जरूरी कागजात अपलोड करे।
- फॉर्म अपलोड करें।
- आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
- आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें उसके बाद ही अप्लाई करें।
- Canara Bank में 3000 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया समेत पूर्ण विवरण
- NIA ने ISIS कटरपंथ और भर्ती मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना में 30 जगहों पर शुरू की छापेमारी
- Agniveer Scheme: थल सेना, वायुसेना और नौसेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, 50 फीसदी तक हो सकते हैं स्थायी