यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने के 6 साल बाद भी नही हुई नियुक्ति, उम्मीदवारों ने दी आत्महत्या की धमकी
मई 18, 2019 | by
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में साल 2013 में पुलिस भर्ती परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों ने डीएम ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन। उम्मीदवारों का कहना है कि 6 साल होने के बाद भी उन्हें नियुक्ति नही मिली है।
लखनऊ: जिन उम्मीदवारों ने 2013 में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को 2013 में क्लियर कर लिया था , उन्होंने डीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कहते हैं, “यह 6 साल का हो चुके है लेकिन हमें अभी तक नियुक्त नहीं किया गया है। जबकि 2018 बैच के उम्मीदवारों को भी नियुक्त कर लिया गया है। अगर हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो हम आत्महत्या कर लेंगे। ”
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने हाई कोर्ट में केस जीता था ,कोर्ट ने कहा था कि उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे लेकिन ऐसा नही हुआ। “हम प्रदेश के गृह सचिव ,मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश पुलिस के डायरेक्टर जनरल यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड से मिल चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है।अब हमारे पास आत्महत्या करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है, हमने राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा है। ” प्रदर्शनकारियों ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया।
Lucknow: Candidates who had cleared UP Police recruitment exam in 2013, staged protest outside DM office y’day. Say, “It has been 6 yrs but we haven’t been appointed yet. Even the candidates from 2018 batch have been appointed. If our demands are not heard we will commit suicide” pic.twitter.com/Auc1Dp7Qtd
— ANI UP (@ANINewsUP) May 17, 2019
RELATED POSTS
View all