Arbaaz Khan और शूरा खान आज अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे है। इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी वाइफ के लिए एक प्यार भरा नोट लिखते हुए उन्हें विश किया है।
Arbaaz Khan ने बीते साल मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया था। इस शादी में दोनों के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। वहीं आज अरबाज और शूरा की शादी को एक साल पूरा हो गया है। इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए एक दूसरे को बधाई दी है।
Arbaaz Khan का वाइफ के लिए प्यार भरा नोट
दरअसल हाल ही में अरबाज खान ने अपनी बेगम शूरा खान संग कंई प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी शूरा। तुम हमारे जीवन में जो हंसी और खुशी लाई हो उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बस डेटिंग का एक साल और फिर शादी का एक साल और ऐसा लगता है कि मैं तुम्हे हमेशा से जानता हूँ। आपके बिना शर्त प्यार, देखभाल और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। सचमुच धन्य।”
यह भी देखें : अरबाज खान ने पत्नी शूरा खान के बर्थडे पर शेयर रोमांटिक तस्वीर, कहा- ‘मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूँ’
शूरा ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
वहीं शूरा ने भी अपनी एनिवर्सरी पर कंई तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शूरा ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी अरबाज। मेरा प्यार तुम्हारे साथ हर दिन एक आशीर्वाद जैसे लगता है। आप मेरा सुरक्षित ठिकाना, मेरी सबसे बड़ी खुशी मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा हो। मैं आपके प्यार, आपकी ताकत और आप जिस तरह से हर पल को इतना खास बनाते हो उसके लिए आभारी हूँ।’
‘आप मेरी दुनिया को उज्जवल और मेरे मेरे दिल को पूरा बनाते हो। यहां कंई वर्षों की हंसी, प्यार और कभी न भूली जा सकने वाली यादें एक साथ है। आप जैसे है वैसे होने के लिए धन्यवाद अरबाज खान।”