अर्चिता फुकन को पूर्व बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा, वीडियो बेचकर कमाए 10 लाख

Archita Phukan boyfriend video: बेबीडॉल के नाम से मशहूर असम की 23 वर्षीय अर्चिता फुकन के लेटेस्ट वीडियो लिंक के बारे में खूब सर्च किया जा रहा है। इस मामले की सच्चाई सामने आ गई है।

Archita Phukan boyfriend के धोखे का हुई शिकार, फेक video वायरल

अर्चिता फुकन असम की रहने वाली एक सोशल मीडिया इंलुएंसर और मॉडल हैं। बेबीडॉल आर्ची ने जून 2025 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की थी। जिसमें उन्होंने रोमानियाई सिंगर केट लीन के गाने “Dame Un Grrr ” साड़ी ,में रील बनाई थी। उनकी यह रील काफी वायरल हुई। इस रील को लाखों व्यूज मिले और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई। फुकन के ग्लैमर्स लुक और बोल्ड अंदाज ने उन्हें रातोंरात सोशल मीडिया सनसनी बना दिया था।

अमेरिकी पोर्न स्टार केंद्रा लस्ट के साथ फोटो

सोशल मीडिया सनसनी बनी अर्चिता फुकन के बारे में दावा किया जाने लगा कि वे अमेरिकी पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। इन अटकलों को तब हवा मिली जब अर्चिता की एक फोटो अमेरिकी पोर्न स्टार केंद्रा लस्ट के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की गई। दरअसल, ये तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा जनरेट की गई थी। इन तस्वीरों को मॉर्फ करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका पूर्व प्रेमी प्रीतम बोरा था।

बोरा ने अर्चिता का के फर्जी वीडियो बेचे

प्रीतम बोरा ने AI जेनरेटेड इमेज और वीडियो बनाकर अर्चिता को धोखा दिया। वह बेबीडॉल से बदला लेने के साथ-साथ पैसे भी कमाना चाहता था। उसने किया भी ऐसे ही। बोरा ने अर्चिता का फर्जी वीडियो बनाकर 10 लाख रुपए कमाए।

इन घटनाओं को कभी नहीं भूल सकते धोनी

लोग कथित लीक वीडियो के बारे में जानना चाहते थे

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तथाकथित लीक वीडियो को गूगल पर “Archita Phukan boyfriend video” “Archita Phukan viral video” Archita Phukan viral viral video link” Archita Phukan video, Archita Phukan xxx video, Archita Phukan sexy video, Archita Phukam hot video जैसे कीवर्ड के साथ गूगल पर सर्च किया जाने लगा। क्योंकि लोग कथित लीक वीडियो के बारे में जानना चाहते थे। हालांकि ये स्पष्ट हो गया कि ये कंटेंट फर्जी थे। जिसका मकसद अर्चिता की छवि को धूमिल करना था।

र्चिता फुकन का एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट

इतना ही नहीं, पूर्व प्रेमी प्रीतम बोरा ने अर्चिता फुकन का एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया। जिसका नाम पहले अर्चिता फुकन और बाद में इसे इश्तारा अमीरा में बदल दिया गया। इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर फर्जी वीडियो शेयर किए गए।

Gopal Khemka Murder Case: बिहार पुलिस का पहला ब्यान आया सामने

27 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर प्रीतम बोरा को डिब्रूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पाया गया कि ब्रेकअप के बाद बदला लेने के लिए प्रीतम बोरा ने अर्चिता की तस्वीरों को मॉर्फ करके AI जेनेरेटेड वीडियो बनाये और इन्हे सोशल मीडिया पर साझा किया।

डिब्रूगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया कि अर्चिता का पोर्न इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने  बताया कि अर्चिता विदेश में  नहीं बल्कि भारत में ही रह रही है। यह उनकी छवि को खराब करने की साजिश थी। पुलिस के अनुसार, प्रीतम बोरा ने इस फर्जी कंटेंट को बेचकर 10 लाख रुपए कमाए।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top