National

Arjun Kapoor ने माँ की याद में बनवाया खास टैटू, कहा- ‘मम्मा हमेशा कहती थी कि…’

Arjun Kapoor का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें अपनी पीठ पर एक टैटू बनवाते हुए देखा जा सकता है। इस टैटू को बनवाने के पीछे उनकी माँ…’

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। वहीं हाल ही में अभिनेत ने एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाया है कि उन्होंने अपनी पीठ पर एक टैटू बनवाया है और इस टैटू का कनेक्शन उनकी दिवंगत माँ मोना कपूर से है। अर्जुन ने बताया कि उनकी माँ अच्छे समय या बुरे समय में हमेशा एक बात कहती थी- रब राखा। बता दे कि इसका मतलब होता है कि भगवान आपकी रक्षा करे या भगवान आपको आशीर्वाद दे।

Arjun Kapoor ने बनवाया टैटू

अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कंई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। इन तस्वीरों में उन्हें अपनी पीठ पर टैटू बनवाते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक तस्वीर में उनकी पीठ पर रब राखा लिखा देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी माँ को याद किया है।

अर्जुन ने लिखा, “रब राखा- भगवान तुम्हारे साथ रहे। मेरी माँ हमेशा ये कहती थी- अच्छे समय में और बुरे समय मे भी। ऐसा लगता है कि वे आज भी यहीं, मेरे साथ है, मुझे गाइड कर रही है और मुझ पर नजर रख रही है। मैंने यह टैटू सिंघम अगेन की रिलीज के दिन बनाया था और अब जब मैं इस नए अध्याय के कगार पर खड़ा हूँ। मुझे लगता है कि उन्होंने मेरा साथ दिया है और मुझे याद दिलाया है कि यूनिवर्स के पास एक योजना है। मुझे आस्था सिखाने के लिए धन्यवाद माँ। रब राखा हमेशा।”

सेलेब्रिटीज ने किया रिएक्ट

अर्जुन के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी खूब रिएक्ट कर रहे है। अर्जुन की बहन अंशुला कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘रब राखा।’ इसके अलावा परिणीति चोपड़ा और खुशी कपूर ने इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी ड्राप किए है।

यह भी देखे : Arjun Kapoor Birthday : अर्जुन कपूर ने फैमिली और दोस्तों के साथ मनाया अपना 39वां जन्मदिन, पार्टी में नहीं नजर आई मलाइका अरोड़ा 

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *