Site icon www.4Pillar.news

आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान को दी हमला करने की चेतावनी

इंडियन आर्मी के नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पदभार संभालते ही पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पड़ोसी देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को नहीं रोकता है तो ऐसी स्थिति में भारत के पास आतंकवाद के स्रोत पर हमला करने का अधिकार है।

आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात सुधरे

हमें पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर हमला करने का अधिकार है

इंडियन आर्मी के नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पदभार संभालते ही पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पड़ोसी देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को नहीं रोकता है तो ऐसी स्थिति में भारत के पास आतंकवाद के स्रोत पर हमला करने का अधिकार है।

आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने देश के 28 वे सेनाध्यक्ष का पदभार मंगलवार के दिन 31 दिसंबर 2019 को संभाला है। उन्होंने जनरल बिपिन रावत से सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला है। जनरल रावत तीन साल तक भारतीय सेना के चीफ रहे। आर्मी चीफ के पद से रिटायर जनरल बिपिन रावत को भारत का पहला चीफ ऑफ़ डिफ़ेन्स् स्टाफ नियुक्त किया गया है।

थल सेनाध्यक्ष का पद संभालने के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर पड़ोसी देश आतंकवाद को नहीं रोकेगा तो भारत पास आतंकवादियों के शिविरों पर हमला करने का अधिकार है। आप को बता दें,साल 2019 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक किया था। जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने देश के 28 वे थल सेनाध्यक्ष का पदभार संभाला

जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा ,” हमने प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प दंडात्मक करवाई करने की रणनीति बनाई है। पाकिस्तानी सेना की जम्मू कश्मीर से प्रायोजित आतंकवाद से ध्यान हटाने की सारी कोशिशें नाकाम हो गई हैं। राज्य से आर्टिकल 370 हटाने के बाद हालात सुधर रहे हैं। आतंकवादियों के सफाए से पाकिस्तानी सेना के छद्म युद्ध की मंशा को झटका लगा है। भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर से आतंकवादियों के नेटवर्क को तबाह कर दिया है। “

Exit mobile version