आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान को दी हमला करने की चेतावनी

Article 370 हटने के बाद Jammu-Kashmir में हालात सुधरे

General Manoj Mukund Narwane warns Pakistan

Indian Army के नए सेना प्रमुख General Manoj Mukund Narwane ने पदभार संभालते ही पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पड़ोसी देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को नहीं रोकता है तो ऐसी स्थिति में भारत के पास आतंकवाद के स्रोत पर हमला करने का अधिकार है।

आर्मी चीफ General Manoj Mukund Narwane ने देश के 28 वे सेनाध्यक्ष का पदभार मंगलवार के दिन 31 दिसंबर 2019 को संभाला है। उन्होंने जनरल बिपिन रावत से सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला है। जनरल रावत तीन साल तक भारतीय सेना के चीफ रहे। आर्मी चीफ के पद से रिटायर जनरल बिपिन रावत को भारत का पहला चीफ ऑफ़ डिफ़ेन्स् स्टाफ नियुक्त किया गया है।

थल सेनाध्यक्ष का पद संभालने के बाद General Manoj Mukund Narwane ने Pakistan को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर पड़ोसी देश Pakistan आतंकवाद को नहीं रोकेगा तो भारत पास आतंकवादियों के शिविरों पर हमला करने का अधिकार है। आप को बता दें,साल 2019 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक किया था। जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने देश के 28 वे थल सेनाध्यक्ष का पदभार संभाला

General Manoj Mukund Narwane ने कहा ,” हमने प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प दंडात्मक करवाई करने की रणनीति बनाई है। पाकिस्तानी सेना की जम्मू कश्मीर से प्रायोजित आतंकवाद से ध्यान हटाने की सारी कोशिशें नाकाम हो गई हैं। राज्य से आर्टिकल 370 हटाने के बाद हालात सुधर रहे हैं। आतंकवादियों के सफाए से पाकिस्तानी सेना के छद्म युद्ध की मंशा को झटका लगा है। भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर से आतंकवादियों के नेटवर्क को तबाह कर दिया है। “

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1511 posts and counting. See all posts by pillar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *