Site icon www.4Pillar.news

अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर किया ट्वीट

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 मैं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली। जिसके बाद केजरीवाल ने आज भी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 मैं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली। जिसके बाद केजरीवाल ने आज भी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

दिल्ली के सीएम पद किस तीसरी बार शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बताया कि हम दोनों के बीच दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,” माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की काफी सार्थक और अच्छी बैठक रही। दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हम दोनों ही इस बात पर सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए हम साथ काम करेंगे।”

केजरीवाल ने 16 फरवरी को रविवार के दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की लगातार तीसरी बार शपथ ली थी। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में 70 में से 62 सीटें जीती थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटें मिली थी जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।

चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी और शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रहे लोगों को बिरयानी पहुंचने वाला तक बता दिया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने सख्ती बरतते हुए बीजेपी के सांसद और स्टार प्रचारक परवेश वर्मा पर पाबंदी लगा दी थी। दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को खुले में जनता के सामने डिबेट करने की चुनौती दी थी।

Exit mobile version