लॉकडाउन में गरीबों को सबसे ज्यादा आर्थिक मुसीबत का सामना करना पड़ता है :अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में दिल्ली में लगे लॉकडाउन में गरीबों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है।

सीएम केजरीवाल की बड़ी घोषणा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,” कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली में हम लोगों ने लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन लगाना जरूरी था ताकि  कोरोना के केसों में कमी आ सके और यह चेन टूट सके। लेकिन हम सब लोग जानते हैं कि तीन लॉकडाउन खासकर गरीब लोगों के लिए बहुत बड़ा आर्थिक संकट पैदा करता है। खासकर उन लोगों के लिए जो दिहाड़ी करके रोज कमाते हैं रोज खाते हैं। ऐसे लोगों के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो जाता है। पिछले हफ्ते हमने खासकर मजदूर लोगों के लिए एलान किया था कि हर मजदूर के अकाउंट में 5000-5000 रूपये डाले जाएंगे। उनके अकाउंट में 5000 डाले भी चुके हैं।”

ऑटो और टैक्सी चालकों को मिलेगी मदद

“आज हमने आज हमने दो  निर्णय लिए हैं कि दिल्ली में जितने भी बात पर लाख राशन कार्ड धारक है। 72 लाख लोगों को अगले 2 महीने के लिए मुफ्त में राशन दिया जाएगा। इसका मतलब आप यह मत निकालिएगा कि लॉकडाउन 2 महीने चलेगा। भगवान ना करे ज्यादा दिन चलाना पड़े। जब केस कम होना शुरू हो जाएंगे लॉकडाउन को हटा दिया जाएगा। लेकिन आर्थिक तंगी से जो गरीब आदमी जूझ रहा है। उसकी मदद करने के लिए सरकार ने फैसला ले लिया है कि सब को राशन मुफ्त दिया जाएगा।” अरविंद केजरीवाल ने कहा ।

पांच हजार की सहायता

“दिल्ली सरकार की तरफ से दूसरा निर्णय यह है कि जितने दिल्ली में ऑटो चालक और टैक्सी चालक है। यह बेचारे हर रोज ऑटो या टैक्सी चलाया करते थे और शाम को थोड़े पैसे घर ले जाते थे। उससे इनका घर चलता था। इनके घर की कोई बहुत ज्यादा बचत भी नहीं होती। पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली के अंदर लॉकडाउन है। जिसके कारण इनकी रोजी-रोटी बंद हो गई है। दिल्ली सरकार ने पिछले साल  लॉकडाउन में 5000-5000 देकर इनकी मदद की थी। आज भी हमने यह निर्णय लिया कि दिल्ली सरकार ऑटो और टैक्सी चालकों को 5 हजार रूपये देकर मदद करेगी। ताकि आर्थिक तंगी के दौर में थोड़ी सी मदद मिल सके।” सीएम ने कहा ।

पिछले साल भी की थी मदद

“मैं उम्मीद करता हूं कि आर्थिक तंगी के दौर में उनको मदद मिलेगी। पिछली बार भी हम लोगों ने 156000 ऑटो ड्राइवर की मदद की थी। उन सबकी मदद इस बार भी दिल्ली सरकार करेगी यह बहुत ही कठिन दौर है। जिससे हम सब गुजर रहे हैं। खासतौर से जो ये कोरोना की दूसरी वेव आई है। यह बहुत ही खतरनाक है। हम सब लोग देख रहे हैं कि चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है।” उन्होंने कहा ।

“मेरी सब लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि यह समय हम सबको एक साथ मिलकर इस लड़ाई से लड़ना है। चाहे अमीर हो या गरीब हो सबको एक दूसरे की मदद करनी चाहिए । गरीब लोगों की मदद कीजिए । अगर हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ेंगे मुझे उम्मीद है कि इस जंग को जीतेंगे ।” दिल्ली सीएम ने  ट्विटर पारर लाइव वीडियो में कहा ।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

Comments

Translate »

Discover more from www.4Pillar.news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई
कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई