The Kashmir Files के मेकर्स पर भड़कीं एक्ट्रेस Asha Parekh, पूछा-पीड़ित कश्मीरी हिंदुओं को कितने करोड़ दिए

The Kashmir Files मेकर्स से Asha Parekh ने तीखा सवाल पूछा है। उन्होंने पूछा कि फिल्म ने 400 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है, उसमें से कितना कश्मीरी हिंदुओं को दिया है ?

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ( Asha Parekh) ने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) मेकर्स के प्रति नाराजगी जाहिर की है। अभिनेत्री ने पूछा कि फिल्म से मिले प्रॉफिट में से मेकर्स ने कितना कश्मीरी हिंदुओं को दिया है। इसके अलावा, आशा ने अजय देवगन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के बारे में भी अपनी राय दी है। इतना ही नहीं आशा पारेख ने कंगना रनौत के बॉलीवुड पर आरोप का भी जवाब दिया है।

The Kashmir Files को लेकर Asha Parekh ने कही ये बात

हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में आशा पारेख ने द केरला स्टोरी और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों को लेकर हुए विवाद पर भी जवाब दिया। जब आशा पारेख से पूछा गया कि कुछ फ़िल्में आई, जैसे केरला स्टोरी, द कश्मीर फाइल्स, इन फिल्मों को लेकर काफी बातें हुई, काफी विवाद हुआ। आप इस पर कुछ कहना चाहेंगी ? आशा पारेख ने जवाब देते हुए कहा-जब मैंने ये फ़िल्में देखी ही नहीं तो मैं कैसे विवाद पर बात करूँ ? लेकिन मैं एक बहुत विवादित बयान देना चाहती हूं। फिल्म के मेकर्स ने 400 करोड़ कमाए। इन्होने कितने करोड़ दिए, उन हिंदुओं को जो जम्मू में रहते हैं, पीड़ित हैं, उनके पास पानी नहीं है,बिजली नहीं है। उनको इन्होने कितने पैसे दिए ? विवेक अग्निहोत्री को 400 में से 200 करोड़ मिले। वो 50 करोड़ भी तो दे सकते थे ना।

कौन है Asha Parekh का फेवरिट एक्टर ?

जब आशा पारेख से उनका फेवरिट एक्टर पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया। मुझे शाहरुख खान भी पसंद है.सलमान खान भी पसंद है और आमिर खान भी पसंद है। मुझे अक्षय कुमार और अजय देवगन भी पसंद है। इस तरह अभिनेत्री ने अपने पसंदीदा अभिनेताओं के बारे में बताया। उन्होंने साउथ मूवी को चलने का कारण फिल्मों में ज्यादा हिंसा का दिखाया जाना बताया है।

पत्रकार ने जब आशा पारेख से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया तो कहा कि बॉलीवुड में ऐसा नहीं है। उन्होंने कंगना रनौत के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरी और वहीदा रहमान जी की कितनी अच्छी दोस्ती है। आप कंगना रनौत जी पूछिएगा कि वो किसी दोस्ती क्यों नहीं करती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version