Ashish Chanchlani : मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी इंडिया गोट लेटेंट विवाद के बीच पहली बार सामने आए है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए…
समय रैना के कॉमेडी शो इंडिया गोट लेटेंट (India’s Got Latent) में हुआ विवाद पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ। इस शो में रणवीर अल्लाहबदिया ने माता-पिता से जुड़ा एक अश्लील कमेंट किया था,जिसके बाद देशभर में आक्रोश फैल गया था और सोशल मीडीया पर इस शो के सभी जजों काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। बता दे कि उस एपिसोड के वायरल होने के बाद रणवीर, समय रैना, अपूर्वा मखीजा और Ashish Chanchlani सहित इस शो से जुड़े कंई अन्य लोगों के खिलाफ कंई राज्यों में एफआइआर दर्ज कराई गई।
Ashish Chanchlani ने इंडिया गोट लेटेंट विवाद के बीच तोड़ी चुप्पी
कुछ दिनों पहले आशीष चंचलानी महाराष्ट्र साइबर सेल में अपना ब्यान दर्ज कराने भी पहुंचे थे। वहीं इतना सब कुछ होने के बाद यूट्यूबर ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए अपना हालचाल बताया है। यूट्यूबर ने अपने वीडियो में कहा कि उन्होंने पहले भी ऐसा मुश्किल समय देखा है और वो इससे भी लड़ लेंगे और इस समय से भी कुछ नया सीख लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी उनका काम थोड़ा इधर-उधर हो गया है लेकिन वे जल्द ही वापसी करेंगे।
मुझे और मेरी फैमिली को दुआओं में याद रखना- आशीष चंचलानी
सामने आए वीडियो में चंचलानी बेहद हताश और निराश नजर आ रहे है। वीडियो में वे कहते है- ‘हेलो दोस्तों, कैसे हो आप लोग। मैं जानता हूँ, मैंने आप लोगों के मैसेज पढ़े है। मैंने सोचा कि स्टोरी पर आकर आप लोगों से बात कर लूं, तो अभी स्टोरी चालू की तो कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या बात करूँ।
लड़ लेंगे इस सिचुएशन से। बहुत देखें है ऐसे टफ टाइम्स, सीख लेंगे इससे भी कुछ नया। मैं आप लोगों से रिक्वेस्ट करता हूँ कि आप सभी मुझे और मेरी फैमिली को अपनी प्रार्थनाओं में रखना। जब भी हम वापिस आए, मैं वापिस आऊं। मेरा काम अभी थोड़ा इधर-उधर हो गया है। जब भी हम वापिस आए, हमे सपोर्ट करना। हम खूब मेहनत करेंगे, मैंने हमेशा कड़ी मेहनत की है। बस आप लोग अपना ध्यान रखना।
लोगों ने बंधाई हिम्मत
आशीष के इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे है। फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कंमेट करते हुए लिखा, ‘लव यू आशीष।’ इसके अलावा भी कंई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स ने भी उनकी हिम्मत बंधाई है।
Be First to Comment