Asian Games: एशियन गेम्स के 14 दिन भारत ने मेडल का शतक पूरा कर लिया है। भारत के नाम अब तक 25 स्वर्ण, 35 रजत और 40 कांस्य पदक हो चुके हैं।
Asian Games भारत ने पूरा किया शतक
19 वे एशियन गेम्स के 14 दिन भारत ने चीन में मेडल का शतक पूरा कर लिया है। सुबह-सुबह अदिति गोपीचंद स्वामी ने तीरअंदाजी के महिला कंपाउंड इवेंट में कांस्य पदक जीता। वहीं, सुरेखा ने गोल्ड पर निशाना लगाया। इसके बाद पुरुष कंपाउंड इवेंट के फाइनल में ओजस और अभिषेक ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। इसके बाद कबड्डी में भारतीय महिला खिलाडियों ने चीनी ताइपे को फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ ही भारत ने मेडल का शतक लगा लिया है।
भारत ने जीते 25 गोल्ड, 45 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल
भारत अभी तक 25 गोल्ड, 45 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल जीता चूका है। प्रतियोगिता के 14 वे दिन और भी कई पदक भारत को मिलने की उम्मीद है। आज कुश्ती मैट में कड़ी स्पर्धा देखने को मिलेगी। कुश्ती में यश, दीपक, सुमित और विक्की अपने-अपने भार वर्ग में दम दिखाएंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला
इसी बीच पुरुष क्रिकेट में भी भारत को मेडल मिलने की उम्मीद है। भारतीय क्रिकेट टीम का अफगानिस्तान के साथ मुकाबला होगा। दोनों टीमों की गोल्ड पर नजर रहेगी। वहीं, बैडमिंटन में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी पुरुष युगल वर्ग में गोल्ड के लिए खेलेगी।
एशियन गेम्स 2023 में भारत चीन जापान और साउथ कोरिया के बाद पदकों का शतक लगाने वाला चौथा देश बन गया है।
- ये भी पढ़ें:क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंजाबी सॉन्ग ‘ढोल जगीरो दा’ पर किया धमाकेदार डांस Video
- Chris Gayle की मां कभी जीविकोपार्जन के लिए बेचती थीं मूंगफली, आज करोड़ों में खेलते हैं यूनिवर्स बॉस
- Navdeep Singh ने पैरालंपिक में जीता गोल्ड मेडल, पहले मिला था सिल्वर मेडल
- Deepthi Jeevanji: पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली दीप्ति जीवनजी कौन हैं? पीएम मोदी ने दी बधाई