4pillar.news

आतिशी ने गौतम गंभीर की रैलियों को 72 घंटे तक बैन करने के लिए चुनाव आयोग से लगाई गुहार

अप्रैल 28, 2019 | by

Atishi requests the Election Commission to ban Gautam Gambhir’s rallies for 72 hours

पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मर्लेना ने बार बार चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर के खिलाफ चुनाव आयोग से 72 घंटे के तक चुनावी रैलियों पर रोक लगाने के लिए गुहार लगाई है।

‘गौतम गंभीर ने अभी तक स्पष्ट नही किया है कि उनके पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं या नही। गौतम गंभीर ने आज फिर अनधिकृत
रैली की है। मैंने चुनाव आयोग में गंभीर के खिलाफ 72 घंटे तक चुनावी प्रचार पर रोक लगाने की शिकायत दर्ज करवाई है।’आतिशी मार्लेना ने मीडिया सूत्रों को बताया।

“मैंने गौतम गंभीर के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज करवा दी है। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गंभीर ने चुनाव आयोग की आज्ञा लिए बिना दिल्ली के जे एंड के ब्लॉक और दिलशाद गार्डन में आज 28 अप्रैल को साढ़े नौ बजे रैली की है।”आतिशी ने अपनी शिकायत में लिखा।

इससे पहले शनिवार को चुनाव आयोग ने रिटर्निंग अफसर को गौतम गंभीर के खिलाफ दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था।

“ये दूसरी बार है जब तीन दिन के अंदर गंभीर ने दो बार चुना आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। लेकिन इससे उनपर कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है ,इसलिए बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है।” आतिशी ने कहा।

दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। मतगणना 23 मई को होगी।

RELATED POSTS

View all

view all