Cancer Day पर आयुष्मान खुराना ने शेयर की पत्नी ताहिरा कश्यप की तस्वीरें

Cancer Day: आयुष्मान खुराना ने ‘विश्व कैंसर दिवस’ पर शेयर की पत्नी ताहिरा कश्यप की तस्वीरें, कहा-‘ मुझे आपकी हिम्मत…’

Cancer Day: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ चुकी है। वहीं आज ‘विश्व कैंसर दिवस’ पर आयुष्मान ने अपनी पत्नी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनपर जमकर प्यार लुटाया है।

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते है। आयुष्मान अक्सर अपनी फैमिली फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है। वहीं आज विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2024) पर उन्होंने अपनी वाइफ ताहिरा कश्यप की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी पत्नी पर जमकर प्यार लुटाया है।

Cancer Day पर आयुष्मान ने ताहिरा पर लुटाया प्यार

दरअसल हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में एक्टर को अपनी वाइफ के साथ मिरर सेल्फी लेते देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में ताहिरा की सर्जरी के निशान नजर आ रहे है। तीसरी तस्वीर में ताहिरा अकेले पोज दे रही है। वहीं चौथी स्लाइड में उन्हें जमकर व्यायाम करते देखा जा सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

Cancer Day: इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, ‘ये वो लड़की जिसे मैंने पंजाब यूनिवर्सिटी में हट नंबर 14 पर चाय और समोसा खाते हुए पटाया था। स्पोकन फेस्ट में आज आपके डेब्यू के लिए आपको शुभकामनाएँ। मैं आपके दिल और आपकी हिम्मत से बहुत प्यार करता हूँ।’

फैंस कर रहे रिएक्ट

फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पोस्ट पर खूब रिएक्ट कर रहे है। फैंस कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ने पर ताहिरा की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे है। वहीं कुछ फैंस दोनों की लव स्टोरी के बारे में भी कमेंट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘आप दोनों हमेशा हमें इंस्पायर करते है।’ एक ने लिखा, समोसे और चाय ने बना दी जोड़ी।’ एक ने लिखा, जो कुछ भी समोसे से शुरू होता है, वो हमेशा चलता रहेगा।’

ताहिरा कश्यप को कैंसर कब हुआ था ?

जानकारी के लिए बता दे कि ताहिरा कश्यप को साल 2018 में अपने स्तन कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद उनकी मास्टेक्टॉमी सर्जरी हुई और आज वे पूरी तरह से ठीक है।

बता दे कि आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप कॉलेज के दिनों से ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं कंई सालों तक डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2008 में शादी रचाई थी। शादी के बाद आयुष्मान और ताहिरा दो बच्चों बेटी वरुष्का और बेटा विराजवीर के पेरेंट्स बने।

Comments

2 responses to “Cancer Day: आयुष्मान खुराना ने ‘विश्व कैंसर दिवस’ पर शेयर की पत्नी ताहिरा कश्यप की तस्वीरें, कहा-‘ मुझे आपकी हिम्मत…’”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *