4pillar.news

Ayushmann Khurrana की फिल्म ‘अंधाधुन’ को पुरे हुए 6 साल, एक्टर ने शेयर किया वीडियो तो फैंस ने कर दी सीक्वल की डिमांड 

अक्टूबर 5, 2024 | by pillar

ayushmann-khurranas-film-andhadhun-completes-6-years

Ayushmann Khurrana : आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को 6 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर अभिनेता ने एक वीडियो शेयर करते हुए जश्न मनाया है।

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अंधाधुन’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), तब्बू, राधिका आप्टे सहित कंई कलाकार नजर आए थे। वहीं आज 5 अक्टूबर को इस फिल्म ने अपने रिलीज के 6 साल पुरे कर लिए है। इस हास मौके पर इस  फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए जश्न मनाया है।

Ayushmann Khurrana ने अंधाधुन की एनिवर्सरी पर शेयर किया ये वीडियो

अंधाधुन की छठी सालगिरह पर आयुष्मान खुराना ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इस फिल्म के महत्वपूर्ण किरदारों का एनिमेटेड वर्जन देखा जा सकता है। वहीं इसके बैकग्राउंड में लैला गीत बज रहा है। इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा, “6 साल हो गए पर ये सस्पेंस अभी तक जिंदा है।’

तब्बू ने साझा किया पोस्टर

वहीं तब्बू ने भी अंधाधुन के 6 साल पुरे होने एक जश्न मनाया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम से इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए तब्बू ने इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को टैग किया है।

फैंस ने की सीक्वल की मांग

अंधाधुन का यह पोस्टर और वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कमेंट सेक्शन में कंई फैंस इस फिल्म से जुडी पुरानी यादें शेयर करते हुए नजर आए। वहीं कंई फैंस ने इस फिल्म के सीक्वल की मांग की है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “अब तक की बेस्ट मूवी।’ एक ने लिखा, ‘क्या हमें अंधाधुन 2 मिल सकती है।’ एक ने लिखा, ‘सस्पेंस खत्म कर दो अंधाधुन पार्ट 2 में।’ कंई फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर इस मूवी के सीक्वल की डिमांड की है।

यह भी पढ़े : आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप के बर्थडे पर शेयर किया रोमांटिक पोस्ट, वायरल हुई कपल की पूल फोटोज 

RELATED POSTS

View all

view all