
Babil Khan Viral Video: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने बॉलीवुड की काली सच्चाई सबको बताई है। उन्होंने अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर सहित कंई स्टारकिड्स के नाम लिए जो…
कुछ समय पहले ही बाबिल खान के कुछ ऐसे वीडियो (Babil Khan Viral Video) सामने आए, जिसे देख फैंस बेहद परेशान हो गए। इन वीडियो में बाबिल कैमरे पर ही फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे है और इस दौरान उनकी हालत भी बेहद खराब लग रही है। इन वीडियो में बाबिल बॉलीवुड की पोल खोलते नजर आ रहे है। उनके ये वीडियो देखकर लगता है कि इंडस्ट्री में उनके साथ बहुत कुछ गलत हुआ है।
बॉलीवुड फेक और रुड है- बाबिल खान (Babil Khan Viral Video)
दरअसल कुछ समय पहले ही इरफान खान के बेटे बाबिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक के बाद एक कंई वीडियो शेयर किए थे। इन वीडियो में वे खूब रोते हुए और एकदम बदहवास हालत में नजर आ रहे है। इन वीडियो में वे बॉलीवुड इंडस्ट्री को सबसे रुड और फेक बताते नजर आ रहे है। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री के लिए कंई अपशब्द भी कहे। बाबिल ने कहा- बॉलीवुड सबसे ज्यादा फेक है, सबसे फेक इंडस्ट्री जिसका मैं हिस्सा रहा हूँ। लेकिन यहां कुछ ऐसे लोग भी है जो बॉलीवुड को बेहतर बनाना चाहते है।
इसके अलावा उन्होंने कुछ स्टारकिड्स और एक्टर्स, सिंगर के नाम भी लिए है। बाबिल ने कहा- “मैं आपको कुछ बताना चाहता हूँ। यहां कुछ लोग है जैसे अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल,आदर्श गौरव और सिंगर अरिजीत सिंह। इसके अलावा भी कंई लोग है। बॉलीवुड बहुत फेक है, बॉलीवुड बहुत रुड है।” इतना कहते ही वे फुट-फुटकर रोने लग जाते है।”
बाबिल ने डिलीट किए वीडियो और इंस्टाग्राम
बता दे कि बाबिल ने ये वीडियो पोस्ट करने के कुछ समय बाद ही डिलीट कर दिए। वहीं इसके बाद से ही इंस्टाग्राम पर उनकी प्रोफाईल भी नजर नहीं आ रही है। उनकी ऐसी हालत देखकर फैंस को उनकी चिंता सताने लगी। वहीं अब बाबिल की फैमिली और टीम की तरफ से एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया है कि वे ठीक है।
दरअसल कुछ समय पहले ही बाबिल खान के परिवार और टीम की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की गई है। इसमें उन्होंने बताया कि बाबिल सेफ है और उन्होंने वीडियो में जिन भी लोगों के नाम लिए वे सभी अच्छे लोग है।
बाबिल खान की माँ और टीम ने दी सफाई
स्टेटमेंट में कहा गया है, “पिछले कुछ सालों में बाबिल ने अपने काम से बहुत सारा प्यार और इज्जत कमाई है। इसके साथ ही वे अपनी मेंटल हेल्थ जर्नी के प्रति भी काफी खुलकर बात करते रहे है। हर किसी की तरह बाबिल के भी मुश्किल भरे दिन होते है और ये उनमें से ही एक था। हम उनके सभी शुभचिंतकों को बताना चाहते है कि वे सुरक्षित है जल्द ही बेहतर महसूस करने लगेंगे।”
बाबिल के वीडियो का गलत मतलब न निकालें
स्टेटमेंट में आगे कहा गया, “बाबिल द्वारा शेयर की गई वीडियो को गलत समझा गया और उसे आउट और कॉन्टेक्स्ट लिया गया। इस क्लिप में बाबिल ईमादारी से अपने कुछ साथियों के बारे में बता रहे है जो इंडियन सिनेमा को आगे बढ़ाने में सार्थक योगदान दे रहे है। उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव,अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे आर्टिस्ट्स के नाम लिए। बाबिल ने इन सभी की तारीफ की थी क्योंकि उनका मानना है कि ये लोग इंडस्ट्री को अपने जूनून और पैशन से आगे बढ़ाने में सच्चा योगदान दे रहे है।”
“हम मीडिया और जनता से रिक्वेस्ट करते है कि उनके वीडियो के छोटे-छोटे हिस्से देखकर उनकी बातों का गलत मतलब न निकालें और बाबिल की बातों के पुरे संदर्भ को समझें।”