Site icon 4PILLAR.NEWS

PV Sindhu Engagement:  बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने की सगाई, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक 

PV Sindhu Engagement:  बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने की सगाई

pv sindhu engagement

PV Sindhu Engagement : भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सगाई कर ली है। सिंधु ने आईटी प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साई के साथ

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। वहीं अब उनके प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके है। आज 14 दिसंबर को सिंधु  की इंगेजमेंट सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

PV Sindhu ने की सगाई

बता दे कि पीवी सिंधु ने IT प्रोफेशनल वेंकेट दत्ता साई के साथ सगाई की है। हाल ही में दोनों की इंगेजमेंट की तस्वीरें सामने आई है। फोटो में देखा जा सकता है कि बैडमिंटन स्टार ने अपनी इंगेजमेंट में ब्लू कलर का गाउन पहना था। वहीं उनके होने वाले पति वेंकेट को जींस और ब्राउन शर्ट में देखा जा सकता है।

इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए सिंधु ने लिखा, “जब प्यार तुम्हारी और इशारा करता है तो उसे फॉलो करो। क्योंकि प्यार अपने अलावा कुछ नहीं देता है।- खलील जिब्रान।”

कब होगी शादी ?

बता दे कि पीवी सिंधु और वेंकेट दत्ता 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी करेंगे। वहीं इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा।

यह भी देखें :  दीपिका पादुकोण पीवी सिंधु के साथ बैडमिंटन खेलते हुए आई नजर, वीडियो शेयर कर पूछा, बताइये कौन जीता?

Exit mobile version