Basmati video goes viral at Magh Mela

Basmati video: Magh Mela 2026 में वायरल हुई कजरारी आंखों वाली बासमती, पिछले साल छाई रही थी मोनालिसा

Basmati video: Magh Mela 2026 प्रयागराज में आयोजित हो रहा है। माघ मेले में इस साल माला बेचने वाली लड़की बासममती का वीडियो वायरल हो रहा है। पिछले वर्ष मोनालिसा खूब चर्चा में रहीं थीं।

Magh Mela में Basmati का video हुआ वायरल

माघ मेला 2026 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहा है। संगम नगरी में यह धार्मिक मेला हर वर्ष लगता है। पिछले वर्ष महाकुंभ मेले में मध्य प्रदेश की मोनालिसा का वीडियो वायरल हुआ था। मोनालिसा उनकी खूबसूरती और सादगी के लिए मशहूर हुईं थीं। इस बार माघ मेले में माला और दातुन बेचने वाली लड़की बासमती का वीडियो (Basmati video) वायरल हो रहा है। बासमती ने भी पिछले साल वायरल गर्ल मोनालिसा की तरह अपनी सादगी, खूबसूरत आंखों और मासूमियत से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

माघ मेला 2026 Basmati ने मचाया तहलका

प्रयागराज मेला में इस बार बासमती ने मोनालिसा को टक्कर दी है। बासमती माघ मेला में स्नान करने आईं थीं। लेकिन बाद में माला और दातुन बेचने लगीं। Basmati के मासूम चेहरे , कजरारी आंखों और सादगी ने लोगों का ध्यान खींचा है। कई युट्यूबर्स ने उनके वीडियो रिकॉर्ड किए और सोशल मीडिया पर शेयर किए। लोग उन्हें नई मोनालिसा कह कर बुला रहे हैं। Basmati गले में बड़ी बड़ी मालाएं, नाक में नथ और कान में कुंडल पहनकर घूमती हैं। उनका लुक और मेकअप मोनालिसा से मिलता जुलता है। मेले में हर कैमरा उन्हें कैप्चर करना चाहता है। लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं और रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।

वायरल गर्ल Basmati कौन है ?

बासमती एक साधारण लड़की है जो माघ मेले में माला और दातुन बेच रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह सहज बातचीत करती नजर आती हैं। उन्होंने खुद कहा कि वे मोनालिसा की तरह वायरल होना चाहती थीं और अब ऐसा हो रहा है। हालांकि वायरल होने कारण उन्हें अपना सामान बेचने में परेशानी आ रही है। लोग सामान खरीदने से ज्यादा उनके साथ बात करना और फोटो लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। भीड़ इतनी है कि वे ठीक से माला दातुन नहीं बेच पा रही हैं। बासमती ने भी मोनालिसा का लुक कॉपी किया है। मोनालिसा अब सेलेब्रिटी बन चुकी हैं और बासमती भी ऐसी ही उम्मीद में हैं।

मेले में वायरल होने वाली लड़कियां

माघ मेले में बासमती के अलावा दो अन्य लड़कियां भी वायरल हो रही हैं। इनमें से एक का नाम अफसाना है। जो मध्य प्रदेश के खंडवा की रहने वाली हैं। अफसाना को मोनालिसा की रिश्तेदार बताया जा रहा। अफसाना भी मेले में माला बेच रही हैं। लोग उन्हें भी मोनालिसा का खिताब दे रहे हैं लेकिन वह कहती हैं कि भीड़ की वजह से उनकी मालाएं नहीं बिक रही है।

पिछले साल वायरल होने वाली मोनालिसा

2025 महाकुंभ मेले में मोनालिसा भोंसले नाम की माला बेचने वाली लड़की वायरल हुई थीं। वह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं। उनकी कजरारी आंखों और सादगी ने लोगों को दीवाना बना दिया था। महाकुंभ मेले में वायरल होने के बाद वह इतनी फेमस हो गईं कि उनकी फोटो वाली टी-शर्ट तक बिकने लगीं। हालांकि, भीड़ और मीडिया से परेशान होकर वह मेला छोड़कर घर लौट गईं थीं।

मोनालिसा की बॉलीवुड में एंट्री

कुंभ मेले में वायरल होने के बाद अब मोनालिसा बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रही है। फिल्ममेकर सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म ऑफर की है। मोनालिसा ने पिछले साल नेपाल और देश के कई हिस्सों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मोनालिसा अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अच्छी कमाई कर रही हैं। उम्मीद है कि इस बार वायरल होने वाली बासमती की जिंदगी में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top