सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 से सुर्ख़ियों में आई एक्ट्रेस हिमांशी खुराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें हिमांशी क्रिकेट खेलती हुई नजर आ रही है।
हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है ,उनके फोटो और वीडियो को फैन खूब पसंद करते हैं। अब लॉकडाउन में हिमांशी खुराना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह गेंदबाजी करती हुई नजर आ रही है। हालांकि ये थ्रोबैक वीडियो है ,लेकिन फिर भी खूब देखा जा रहा है।
इंस्टानपॉलीवूड नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस क्रिकेट की पिच पर किसी सधे हुए गेंदबाज की तरह पोजीशन लेती हुई नजर आ रही है। हालांकि उनकी गेंद पर बल्लेबाज ऐसा शॉट मरता है कि गेंद बॉउंड्री लाइन से बाहर चली जाती है। ये वीडियो सीसीएल यानी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का है। ये भी पढ़ें : पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा को लॉकडाउन में आई अपने दोस्त की याद,शेयर की फोटो
आपको बता दें ,हिमांशी खुराना ने पंजाबी फिल्मों में अपनी ज़बरदस्त पहचान बनाई है। इसके अलावा हिमांशी खुराना और बिग बॉस 13 के प्रतियोगी आसिम रियाज एक गाने में भी एकसाथ नजर आ चुके हैं। ये भी पढ़ें : दिशा पटानी ने लॉकडाउन में शेयर किया डांस वीडियो, अलग अंदाज में नजर आई एक्ट्रेस
RELATED POSTS
View all