4pillar.news

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा,चयनकर्ताओं ने दिग्गज खिलाडी को किया बाहर

जुलाई 3, 2023 | by

BCCI announces Indian women’s cricket squad for Bangladesh tour

India vs Bangladesh: भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे के लिए तैयार है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम बांग्लादेश के साथ तीन टी 20 और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलेगी। बांग्लादेश दौरे के लिए BCCI ने रविवार को टीम की घोषणा कर दी है।

बीसीसीआई ने 9 जुलाई से बांग्लादेश के मीरपुर में शुरू होने वाले सीमित ओवरों के दौरे के लिए 18 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है। बांग्लादेश दौरे के लिए ऋचा घोष और रेणुका सिंह को बाहर रखा गया है। इनके अलावा ऑफ़ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को भी बाहर रखा गया है। श्रेयंका पाटिल को हाल ही में कैरेबियन प्रीमयर लीग के लिए चुना गया। केपीएल के लिए टी 20 मैच खेलने वाली श्रेयंका पाटिल पहली भारतीय महिला खिलाडी बन गई है।

अपने दौरे के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी 20 अंतराष्ट्रीय मैच और 3 एकदिवसीय मैच खेलने हैं। सभी मुकाबले बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर रहेंगी जबकि उपकप्तान स्मृति मंधाना रहेंगी।

एकदिवसीय टीम

हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना ( उपकप्तान ), शेफाली वर्मा ,दीप्ति शर्मा,जेमिमा रोड्रिग्स,हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया,उमा छेत्री , देविका वैद्य,प्रिया पुनिया, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार,अंजलि सर्वानि,मेघना सिंह,राशि कन्नौजिया, मोनिका पटेल,स्नेहा राणा और अनुषा बारेड्डी।

टी 20 टीम

हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना ( उपकप्तान ), शेफाली वर्मा ,दीप्ति शर्मा,जेमिमा रोड्रिग्स,हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया,उमा छेत्री , देविका वैद्य,प्रिया पुनिया, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार,अंजलि सर्वानि,मेघना सिंह,राशि कन्नौजिया, मोनिका पटेल,स्नेहा राणा और अनुषा बारेड्डी।

RELATED POSTS

View all

view all