Site icon www.4Pillar.news

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रणजी ट्रॉफी की तारीख की कन्फर्म, जानिए कब होगी क्रिकेट टूर्नामेंट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रणजी ट्रॉफी की तारीखों की घोषणा कर दी है। गांगुली ने कहा कि टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं होगा। सभी टीमों को 5 ग्रुपों में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में 6 टीमें होंगी। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रणजी ट्रॉफी की तारीखों की घोषणा कर दी है। गांगुली ने कहा कि टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं होगा। सभी टीमों को 5 ग्रुपों में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में 6 टीमें होंगी।

रणजी ट्रॉफी की तारीख पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मोहर लगा दी है। गांगुली के अनुसार, बीसीसीआई 13 फरवरी 2022 से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज करने जा रही है। साथ उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं होगा। सभी टीमों को 5 ग्रुपों में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में 6 टीमें होंगी। स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने बताया कि प्लेट ग्रुप में 8 टीमें होंगी।

सौरव गांगुली ने कहा, ” हम मध्य फरवरी से रणजी ट्रॉफी शुरू करने की योजना बना रहे हैं। यह तारीख 13 फरवरी हो सकती है। फिलहाल, रणजी ट्रॉफी का जो फॉर्मेट है, वही रहेगा। यह टूर्नामेंट दो चरणों में होगा। पहला चरण एक महीने का होगा जोकि आईपीएल 2022 से पहले खेला जाएगा। ”

सोमवार को होगा फैसला

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा ,” 27 मार्च से आईपीएल 2022 का आगाज होगा। ऐसे में रणजी ट्रॉफी के नॉकऑउट चरण का आयोजन जून और जुलाई में किया जाएगा। टूर्नामेंट का फार्मेट वही रहेगा, अगर इसमें कोरोना ने कोई बाधा न डाली। हम कोरोना को मद्देनजर रखते हुए ही टूर्नामेंट के लिए वेन्यू तलाश रहे हैं। केरल और बेंगलुरु में COVID 19 के ज्यादा मामले हैं। फिलहाल हम सारी बातों पर मंथन कर रहे हैं। सोमवार तक इस पर रुख स्पष्ट हो जाएगा। ”

कहां-कहां होंगे मैच

रणजी टॉफी पहले 6 शहरों में खेली जानी थी। जिनमें कोलकाता ,बेंगलुरु ,मुंबई ,अहमदाबाद ,तिरुवंतपुरम और चेन्नई शामिल थे। कोलकाता में नॉकऑउट मुकाबले खेले जाने हैं। गांगुली ने नॉकऑउट मुकाबलों को लेकर कहा ,” चूंकि, उस समय मानसून रहेगा। हम नॉकऑउट मुकाबलों को बेंगलुरु में कराने का प्रयास करेंगे। बाकी,सभी चीजें अगले तीन चार दिनों में स्पष्ट हो जाएंगी। “

Exit mobile version