4pillar.news

अंनत-राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने कराया 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह, तोहफे में दी सोने-चाँदी की ज्वैलरी 

जुलाई 2, 2024 | by pillar

Before Anant-Radhika’s wedding, Ambani family conducted mass marriage of 50 under-privileged couples.

Anant Radhikas Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले आज अंबानी परिवार ने 50 अंडर प्रिव्लेजड जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया। इस फंक्शन में पूरी अंबानी फैमिली मौजूद रही।

अंबानी परिवार के घर जल्द ही शादी क शहनाई बजने वाली है। दरअसल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट (Anant Radhikas Wedding) संग शादी करने वाले है। वहीं अपने बेटे की शादी से पहले अंबानी परिवार ने आज 50 गरीब जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया। इस फंक्शन में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता, आनंद पीरामल और ईशा अंबानी मौजूद रहे। अंबानी परिवार द्वारा कराए गए इस सामूहिक विवाह की कंई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है।

मुकेश और नीता अंबानी ने कराया 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह

सामने आए वीडियो में मुकेश और नीता अंबानी को अपनी फैमिली के साथ सामूहिक विवाह में शामिल होते देखा जा सकता है। शादी के बाद नीता अंबानी ने सभी नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया। वहीं उनकी बेटी ईशा अंबानी और बहू श्लोका मेहता सभी को गिफ्ट्स देते नजर आई।

कब होगी अनंत-राधिका की शादी ?

बता दे कि अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई 2024 को राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले है। इसके बाद 13 जुलाई को एक भव्य आशीर्वाद समारोह होगा। 14 जुलाई को दोनों का एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होगा, जिसमें देश-विदेश की कंई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

RELATED POSTS

View all

view all